मोतिहारी : पटना के दानापुर से अपहृत स्वर्ण व्यवसायी मुकेश कुमार गुप्ता की अपराधियों ने मोतिहारी में हत्या कर दी. चिरैया में 11 जनवरी को बरामद अज्ञात शव व्यवसायी मुकेश का ही था. उसका अपहरण दस जनवरी को किया गया था. अपराधियों ने अपहरण के कुछ ही दिन घंटे बाद उसकी हत्या कर शव को चिरैया में लाकर फेंक दिया था.
बताया जाता है कि अपराधियों ने मुकेश की हत्या करने के बाद परिजनों से फिरौती में एक करोड़ रुपये मांगी थी. पुलिस को शक है कि उसके अपहरण में करीबी का हाथ है. पहचान के डर से अपहरण के बाद उसकी गला घोंट हत्या कर दी गयी. शव की पहचान के लिए मोतिहारी पुलिस ने मुकेश की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी.
गुरुवार को पटना पुलिस ने तस्वीर देख मोतिहारी पुलिस से सम्पर्क किया. बताया कि शव मुकेश का है. उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर चिरैया पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीन दिनों तक शव को शिनशाख्त के लिए रखा. पहचान नहीं होने पर 14 जनवरी को शव दफना दिया.
दानापुर पुलिस के आने पर सिकरहना नदी के किनारे दफनाये गये शव को दंडाधिकारी की मौजूगदी में कब्र से निकाला जायेगा. बताते चले कि व्यवसायी मुकेश कुमार गुप्ता दानापुर सुल्तानपुर का रहने वाला था. खड़ंजा रोड में उसकी मां अलंकार ज्वेलरी नामक आभूषण की दुकान है.
दस जनवरी को आभूषण का ऑडर लेने के लिए किसी ने उसे सगुना मोड़ पर बुलाया था, उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. उसके भाई राकेश कुमार गुप्ता ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसने पुलिस को यह भी बताया था कि मुकेश ने फोन कर कहा था कि कुछ लोग दुकान पर जा रहे है, उनको मंगलसूत्र, अंगूठी के साथ कुछ ज्वेलरी दे देना. उसके फोन करने के आधे घंटे बाद दो लोग दुकान पर आकर ज्वेलरी ले गये, उसके बाद मुकेश का मोबाइल नम्बर स्वीच ऑफ हो गया.