30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 650 किलोमीटर में बनेगी मानव शृंखला : डीएम

मानव शृंखला में शामिल होंगे जिले के 25 लाख लोग 5194 के विरुद्ध 3210 वार्ड में नल जल कार्य पूरा बैठक के बाद शाम में डीएम के नेतृत्व में हुआ पूर्वाभ्यास बूथ पर आज होगा मतदाता पुनरीक्षण व दावा आपत्ति कार्य मोतिहारी : जल जीवन हरियाली योजना व 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला […]

मानव शृंखला में शामिल होंगे जिले के 25 लाख लोग

5194 के विरुद्ध 3210 वार्ड में नल जल कार्य पूरा
बैठक के बाद शाम में डीएम के नेतृत्व में हुआ पूर्वाभ्यास
बूथ पर आज होगा मतदाता पुनरीक्षण व दावा आपत्ति कार्य
मोतिहारी : जल जीवन हरियाली योजना व 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला को लेकर डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में शनिवार की शाम एक बैठक हुई. बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के बाद डीएम ने कहा कि पूर्वी चंपारण में मानव शृंखला आमजन के सहयोग से ऐतिहासिक बनाने का प्रयास जारी है.
जिले के मुख्य पथ सहित 650 किलोमीटर में मानव शृंखला बनेगी, जिसमें करीब 25 लाख लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए जागरूकता रथ व कला जत्था की टीम को लगाया गया है. इसके अलावा शिक्षा, आपूर्ति, आइसीडीएस, जीविका, श्रम विभाग, स्वास्थ्य आदि के सहयोग से व्यापक स्तर पर वातावरण निर्माण कार्य शुरू किया गया है.
अधिकारियों से 11 जनवरी तक शृंखला संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है. सभी एसडीओ को निर्देश दिया गया है कि सामाजिक सुरक्षा, पेंशन का शीघ्र निबटारा करें. पांच जनवरी को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित कर दावा आपत्ति का निबटारा किया जायेगा. नल जल योजना की चर्चा करते हुए कहा कि 5194 वार्डों में पंचायत स्तर पर नल-जल योजना का काम चल रहा है, इनमें 3210 वार्ड में कार्य पूरा कर लिया गया है. शेष 1984 वार्ड में कार्य प्रगति पर है.
पीएचडी प्रमंडल ढाका व मोतिहारी द्वारा 385 में 221 वार्ड में कार्य पूरा किया गया है. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जियो टैगिंग कार्य, आधार अपग्रेडेशन, प्रोत्साहन राशि भूगतान आदि में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीएम के अलावा डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता शशिशेखर चौधरी, अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें