सिकरहना : ढाका पुलिस ने शुक्रवार की रात पिस्टल व कारतूस के साथ एक अपराधी को धर दबोचा हैं. गिरफ्तार सत्यम चौधरी उर्फ साजन कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के तेलहारा गांव का रहने वाला है. डीएसपी शिवेन्द्र कुमार अनुभवी ने बताया कि गिरफ्तार सत्यम का अपराधी इतिहास रहा है. पूर्व के मामलों में वह जेल जा चुका है.
उसने हाल के दिनों में करसहिया पेट्रोल पंप लूट, अंडा ढोने वाले ऑटो चालक से लूट, पचपकड़ी खाद्यान्न व्यवसायी से लूट सहित पांच अन्य बड़ी वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. डीएसपी ने बताया कि आधा दर्जन लोगों का इसका गिरोह है. तीन लोग लाइनर का काम करते हैं तथा तीन घटनाओं को अंजाम देते हैं. पूछताछ में पुलिस को काफी सुराग मिला है, जिनके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. लूट की वारदातों में शामिल अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.