हत्या की नीयत से ही रिमांड होमसे भागे थे दोनों अपराधी
जेल में बंद संजीत के कहने परआये थे हत्या करने
ठेकेदारी मैनेजिंग में हिस्सा देनेका दिया था लालच
मोतिहारी : न्यायालय परिसर में सोमवार को टुन्ना सिंह की हत्या करने की मकसद से शातिर गोविंदा सहनी व अपने सहयोगी विक्की सहनी के साथ दो-दो पिस्टल लेकर पहुंचे थे. टुन्ना को कोर्ट परिसर में शूट करने के लिए गोविंदा पिस्टल को कॉक कर कमर में रख आगे बढ़ा ही था कि फायर हो गया. गोली उसकी जांघ में लग गयी. इलाजरत गोविंदा ने पुलिस के समक्ष इसका खुलासा किया है.
बताया कि टुन्ना की हत्या की सेटिंग मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद हिंदू चकिया के संजीत चौधरी ने की थी. संजीत ठेकेदारी मैनेजिंग में उसको हिस्सा देने की बात कही थी. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि गोविंदा ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के सवालों में उलझ गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि संजीत को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.
कोर्ट कैंपस में अपराधियों ने लगायी थी तगड़ी फील्डिंग : कोर्ट कैंपस में टुन्ना की हत्या करने के लिए तगड़ी फील्डिंग लगायी थी. गोविंदा व विक्की के अलावा और भी अपराधी चारों तरफ फैले थे. पुलिस को शक है कि हत्या के बाद शूटरों को बैकअप देने के लिए स्वचालित हथियार भी छिपा कर रखा गया होगा, जो गोविंदा को गोली लगने के बाद सभी पतली गली से निकल गये.
गोविंदा व विक्की व संजीत पर नगर थाने में एफआइआर : नगर थाना में मुफस्सिल भटहा के गोविंदा सहनी, हरसिद्धि मुरारपुर के विक्की सहनी व सेंट्रल जेल में बंद हिंदू चकिया के संजीत चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने खुद के बयान पर तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
पुलिस तलाश रही गोविंदा का सेलफोन नंबर : पुलिस अब गोविंदा का सेलफोन नंबर तलाश रही है. उसके सेलफोन नंबर से कॉल डिटेल निकाला जायेगा. पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल से पूरी प्लानिंग का पर्दाफाश हो सकता है. इंस्पेक्टर ने कहा कि एक मोस्टवांटेड अपराधी ने टुन्ना को मारने के लिए संजीत के माध्यम से गोविंदा व विक्की को सेट किया था.