अरेराज (मोतिहारी) : बेटी के घर विवाद सुलझाने गये पिता की बेटी के ससुराल वाले ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना गोविंदगंज थाना के भेलानारी गांव की है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. उसकी पहचान पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बलुवा थरुहट के उमाकांत मिश्र के रूप में हुई है. मृतक के पोता अनीश कुमार के आवेदन पर ससुर सहित आधा दर्जन लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई है.
उमाकांत मिश्रा ने अपनी पुत्री सीमा की शादी 2007 में गोविंदगंज थाना क्षेत्र भेलानारी ददन शुक्ल के पुत्र पंकज शुक्ल से की थी. शादी के कुछ सालों के बाद पिता ददन शुक्ल व पंकज के भाइयों से जमीन विवाद चल रहा था. उनकी बेटी के अनुसार पंकज को उनके पिता व भाइयों ने घर से निकाल दिया गया था, जिसको लेकर गांव में कुछ दिन पूर्व पंचायती भी हुई थी.
पंचों द्वारा पंकज को घर में रहने की बात कही गयी थी. उसके बाद भी विवाद नहीं खत्म होने पर पंकज शुक्ल पत्नी को लेकर अपने बहन के ससुराल हरसिद्धि थाना के खोड़ीपाकड़ माधोपुर चला गया था. बेटी ससुराल में सभी लोगों के साथ रहे इसी उद्देश्य से पिता ने बेटी के ससुरालों से सुलह व समझौता कराने पोता अनीश के साथ मंगलवार को पहुंचा.
बेटी व दामाद पंकज को भी सूचना कर बुलवा लिया. सुलह के बातचीत के दौरान बेटी के ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने लड़की व पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. उनके नाक से खून आने लगा. दामाद पंकज व पोता ने उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, उसी दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक के पोता ने बुआ के ससुर ददन शुक्ल, पवन शुक्ल, मनीषा देवी, सहित आधा दर्जन लोगों पर गोविंदगंज थाना में मामला दर्ज कराया है. गोविंदगंज पुलिस इंस्पेक्टर सरफराज आलम ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.