384 मजदूरों का है 20 वर्षों से बकाया
Advertisement
चीनी मिल मजदूरों का भुगतान नहीं हुआ, तो होगा आंदोलन
384 मजदूरों का है 20 वर्षों से बकाया मोतिहारी : सुगौली चीनी मिल मजदूरों की एक अहम बैठक मंगलवार को शहर के चर्खा पार्क में हुई. बैठक में समस्याओं व मिल प्रबंधन द्वारा की जा रही मनामनी पर विस्तार से चर्चा की गयी. नवयुवक सेना के राष्ट्रीय सह अध्यक्ष अनिकेत पांडेय ने कहा कि मजदूरों […]
मोतिहारी : सुगौली चीनी मिल मजदूरों की एक अहम बैठक मंगलवार को शहर के चर्खा पार्क में हुई. बैठक में समस्याओं व मिल प्रबंधन द्वारा की जा रही मनामनी पर विस्तार से चर्चा की गयी. नवयुवक सेना के राष्ट्रीय सह अध्यक्ष अनिकेत पांडेय ने कहा कि मजदूरों का भुगतान अगर मिल प्रबंधन शीघ्र नहीं करता है, तो आंदोलन किया जायेगा. 20 वर्षों से 384 मजदूरों का भुगतान नहीं हो पाया है, जिस कारण उनके बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
1997 तक की मजदूरी देकर 2008 तक के भुगतान पंजी पर हस्ताक्षर करा लिया, जिसकी जांच होनी चाहिए. गन्ना किसानों का भी भुगतान नहीं हो पाया है, जिस कारण वे भी परेशान हैं. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नईम अहमद ने की. इस मौके पर मंगल सिंह, विवेक तिवारी, रंजीत पंडित, झुन्नू सिंह, प्रिंस यादव, राजू यादव आदि मौजूद थे. बैठक में आंदोलन के रूप रेखा पर चर्चा की गयी और कहा गया कि प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ मजदूर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement