मोतिहारी : पैक्स चुनाव की तैयारी जिले में शुरू हो गयी है. नौ दिसंबर से पांच चरणों में पैक्स चुनाव होगा. पहले चरण में आदापुर में चुनाव होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रमण कुमार ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी है.
Advertisement
पांच चरणों में होगा पैक्स चुनाव, तैयारी हुई शुरू
मोतिहारी : पैक्स चुनाव की तैयारी जिले में शुरू हो गयी है. नौ दिसंबर से पांच चरणों में पैक्स चुनाव होगा. पहले चरण में आदापुर में चुनाव होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रमण कुमार ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी है. प्रथम चरण में चुनाव के लिए सूचना का प्रकाशन 11 […]
प्रथम चरण में चुनाव के लिए सूचना का प्रकाशन 11 नवंबर को, नामजदगी का पर्चा दाखिल करने की तिथि 26 से 28 नवंबर तक है. संवीक्षा 29 व 30 नवंबर को होगी. नाम वापसी की तिथि दो दिसंबर है. द्वितीय चरण के लिए-सूचना का प्रकाशन 11 नवंबर को होगा. नामजदगी का पर्चा 28 से 30 नवंबर तक दाखिल होगा. संवीक्षा एक व दो दिसंबर को होगी. नाम वापसी चार दिसंबर को व मतदान 11 दिसंबर को होगा. तृतीय चरण के लिए सूचना का प्रकाशन 15 नवंबर को किया जायेगा.
नामजदगी का पर्चा 30 नवंबर से दो दिसंबर तक भरा जायेगा. संवीक्षा तीन व चार दिसंबर को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि छह दिसंबर को होगी. इसी तरह से चौथे चरण के चुनाव के लिए सूचना का प्रकाशन 17 नवंबर को होगा. दो से चार दिसंबर तक नामजदगी का पर्चा दाखिल होगा. संवीक्षा पांच व छह दिसंबर को होगी. नाम वापसी की तिथि आठ दिसंबर है. वहीं, पांचवें चरण में चुनाव के लिए सूचना का प्रकाशन 19 नवंबर को होगा. चार से छह दिसंबर तक नामजदगी के पर्चे दाखिल किये जायेंगे. नामांकन पत्रों की समीक्षा सात व आठ दिसंबर को होगी. नाम वापसी 10 दिसंबर को होगी. मतदान की समाप्ति के बाद मतगणना कार्य शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement