30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंकज वैशाली में लूट चुका है 70 लाख

भरौली में पुलिस ने की छापेमारी बाइक से आये थे चकिया बंधन बैंक में सात लुटेरे मोतिहारी : जिले के चकिया बाजार स्थित बंधन बैंक से करीब 11 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने अजीत राय व चुटुल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वही फरार आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी कर […]

भरौली में पुलिस ने की छापेमारी

बाइक से आये थे चकिया बंधन बैंक में सात लुटेरे
मोतिहारी : जिले के चकिया बाजार स्थित बंधन बैंक से करीब 11 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने अजीत राय व चुटुल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वही फरार आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. घटना के सूत्रधार पंकज ठाकुर, जो वैशाली जिला परिषद उपाध्यक्ष है, उनकी खोज में चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में उनके पैतृक गांव भरौली, मुजफ्फरपुर व पताही में छापेमारी की गयी.
पुलिस के अनुसार पंकज ठाकुर पर वैशाली में कई मामले दर्ज है, जिसमें सबसे बड़ा मामला बैंक के 70 लाख रुपये लूट का है. वैशाली पुलिस के अनुसार पुलिस घटना में शामिल बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. डीएसपी ने बताया कि बंधन बैंक लूट में पंकज ही आॅर्गेनाइजर था. सभी तीन बाइक से आये और 13 सितंबर 2019 को बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया.
पंकज सहित लुटेरों की संख्या सात थी. पुलिस ने पर्याप्त सबूत इकट्ठा कर पंकज सहित अन्य आरोपितों की खोज में छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस के अनुसार लूट के बाद शामिल सदस्यों को पॉकेट खर्च की ही राशि मिली है. पंकज मोटी रकम लेकर बड़े शहर में आराम करने चला गया. पूछताछ में अजीत राय व चुटुल ने कई खुलासे किये हैं, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें