पकड़ीदयाल : पुलिस ने दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर एसबीआई से पैसा निकाल कर जा रही एक महिला से 45 हजार रुपये झपट लिया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि परसौनी के संजय साह की पत्नी आशा देवी से 45 हजार रुपये छीनकर भाग गये थे.
इन दोनों ने घटना में संलिप्तता स्वीकारी है. दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बदमाश चकिया थाना के बारा बशहा के इंदल सहनी एवं पकड़ीदयाल थाना कोरल के दीपक सहनी है. वही मास्टरमाइंड कन्हैया सहनी फरार है.