गिरोह के अन्य अपराधी चिह्नित, गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
Advertisement
चार बदमाश गिरफ्तार, तीन पिस्टल सहित बाइक बरामद
गिरोह के अन्य अपराधी चिह्नित, गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी मोतिहारी : पुलिस ने हथियार व लूट की तीन बाइक के साथ चार बदमाशों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही सात लूटकांडों का खुलासा भी हो गया. उनके पास से एक रेगुलर पिस्टल, दो देसी पिस्टल, सात गोली, लूटी गयी […]
मोतिहारी : पुलिस ने हथियार व लूट की तीन बाइक के साथ चार बदमाशों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही सात लूटकांडों का खुलासा भी हो गया. उनके पास से एक रेगुलर पिस्टल, दो देसी पिस्टल, सात गोली, लूटी गयी तीन बाइक व एक फाइनेंस कंपनी से लूटा गया टैब बरामद है.
गुरुवार को एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मधुबन थाने के मुगलनिया चैनपुर से शातिर विनोद सहनी व फुलेना सहनी की गिरफ्तारी हुई है. उसका एक साथी जितेंद्र सहनी भाग गया है. तीनों मुफस्सिल थाने के मठिया गांव के रहनेवाले हैं. किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए तीनों अपराधी मधुबन में इकठ्ठे हुए थे.
इसी दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक भाग निकला. वहीं, बंजरिया थाने के झखिया गांव से मुकेश सहनी व संदीप सहनी पकड़े गये हैं.गिरफ्तार चारों बदमाशों का पुराना आपराधिक इतिहास है. पिछले एक महिना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की सात घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
मधुबनीघाट में 4.50 लाख व पिपरा के लूट का उद्भेदन : विनोद सहनी व फुलेना सहनी ने मधुबनीघाट में 15 सितंबर को सीएसपी संचालक वीरू कुमार से 4.50 लाख की लूट सहित लूट की आठ घटनाओं में आपनी संलिप्तता स्वीकारी है. दोनों के अलावा पूर्व में गिरफ्तार भटहा के मनोहर सहनी व मठिया के जितेंद्र ने मिलकर छह सितंबर को पीपरा के महुआवा में बाइक की लूट, 17 सितंबर को पीपरा के नरहर पकड़ी में 30 हजार की लूट, 18 सितंबर को पिपरा के जितौरा में 1.40 लाख के अलावा कोटवा व चकिया में लूट की थी.
वही मधुबन में चार साल पहले हत्या व रंगदारी का भी एक मामला दर्ज है. उनके पास से एक रेगुलर सहित दो पिस्टल, चार गोली, पिपरा से लूटी गयी सुपर स्प्लेंडर बाइक, लूट का टैब व हैलमेट मिला है. छापेमारी में चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार, मधुबन के थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, पिपरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement