मुफस्सिल थाने के पतौरा लाला टोला की है घटना
Advertisement
बच्चा चोरी के आरोप में महिला सहित तीन को पीटा
मुफस्सिल थाने के पतौरा लाला टोला की है घटना घायलों को पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती दो लोग सीतामढ़ी व महिला गोढ़वा की है रहनेवाली मॉब लिंचिंग मामले में ग्रामीणों पर होगी प्राथमिकी मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के पतौरा लाला टोला में महिला सहित तीन लोग मॉब लिंचिंग के शिकार हो गये. ग्रामीणों […]
घायलों को पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
दो लोग सीतामढ़ी व महिला गोढ़वा की है रहनेवाली
मॉब लिंचिंग मामले में ग्रामीणों पर होगी प्राथमिकी
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के पतौरा लाला टोला में महिला सहित तीन लोग मॉब लिंचिंग के शिकार हो गये. ग्रामीणों ने तीनों को बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे दलबल के साथ पहुंचे. तीनों को भीड़ से बचा कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे की है. बताया जाता है कि एक महिला पोटली लेकर गांव से गुजर रही थी. इस दौरान ग्रामीणों ने शक के आधार पर उसे पकड़ लिया.
महिला अपनी सफाई देती, इससे पहले ग्रामीणों ने उसकी धुनाई शुरू कर दी. दूसरी तरफ ग्रामीणों की दूसरी टोली दो लोगों को पकड़ बच्चा चोर होने का आरोप लगा पीटते हुए लेकर आये. सैकड़ों ग्रामीण तीनों को चारों तरफ से घेरे हुए थे, जबकि कुछ लोग नाम व पता पूछने के साथ उनकी पिटाई कर रहे थे. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंच तीनों को अपने अभिरक्षा में लिया, उसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ी गयी महिला गोढ़वा की है, जबकि दो अन्य लोग सीतामढ़ी बेलगोदहा शाहिदपुर का चंदन करोड़ी व मधुबन तालिमपुर का विक्रम करोड़ी है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का कहना है कि वह घर से गुस्सा होकर मायके जा रही थी. पतौरा के लाला टोला में ग्रामीणों ने बच्चा चोर होने के शक पर पकड़ लिया. चंदन ने बताया कि दोनों मधुमख्खी का छत्ता छुड़ाने निकले थे. घुमते-घुमते पतौरा लाला टोला पहुंचे, इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ ने दोनों को पकड़ पिटाई शुरू कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला मॉब लिंचिंग का है. चंदन के आवेदन पर अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement