मोतिहारी : नगर थाने के जमला रोड में बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टामार महिला से झोला छीन लिया. झोला में ग्याहर हजार रुपये कैश व मोबाइल था. घटना को लेकर महिला कलावती देवी ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकाल अपने घर जमला रोड जा रही थी.
इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टामार रूपये वाला झोला छीन लिया. शोर मचायी, लेकिन किसी ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास नहीं किया. दोनों आराम से भाग निकले. इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. इधर, चकिया. शहर के मोतिहारी रोड स्थित एसबीआई मुख्य शाखा से रुपया निकासी कर घर जाने के क्रम में कल्याणपुर सिसवा नर्सिंग निवासी एक व्यक्ति झपटमार गिरोह का शिकार हो गया.
घटना शुक्रवार की दोपहर की बताई गई है. झपटमार गिरोह के शिकार शत्रुधन प्रसाद सिंह ने बताया कि मुख्य शाखा से 50 हजार रूपया निकासी कर झोला में रख घर जा रहे थे. इसी क्रम में केसरिया रोड स्थित लक्ष्मी मार्केट के पास अपाची पर सवार दो बदमाशों आये. कुछ समझ पाते कि बाइक पर सवार दुसरा व्यक्ति झपटमारी कर झोला छीन लिया और भाग खडे हुए. झोला मे पासपोर्ट, चेक बुक, आधार कार्ड समेत अन्य अवश्यक कागजात थे. बताया कि मामले को लेकर थाने को आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.