30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार

छतौनी स्थित एक होटल के समीप खड़े थे मोतिहारी : छतौनी पुलिस ने दो शातिर बाइक चोर को पकड़ा है, जबकि उसका एक साथी जायसवाल होटल के पास से इंडियन ऑयल के कर्मचारी रंजन कुमार की बाइक चोरी कर फरार हो गया. गिरफ्तार दोनों बाइक चोर के पास से चाकू, बाइक का लॉक तोड़ने वाला […]

छतौनी स्थित एक होटल के समीप खड़े थे

मोतिहारी : छतौनी पुलिस ने दो शातिर बाइक चोर को पकड़ा है, जबकि उसका एक साथी जायसवाल होटल के पास से इंडियन ऑयल के कर्मचारी रंजन कुमार की बाइक चोरी कर फरार हो गया. गिरफ्तार दोनों बाइक चोर के पास से चाकू, बाइक का लॉक तोड़ने वाला औजार, तीन मोबाइल व एक बाइक बरामद हुआ है.
इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमर ने बताया कि गिरफ्तार चोर संदीप कुमार व नीरज सहनी मुफस्सिल थाने के भटहा गांव के रहनेवाले हैं. पूछताछ में दोनों ने बाइक लेकर भागनेवाले साथी रघुनाथपुर मजुराहा के रंजन सहनी के नाम का खुलासा किया है. बताया कि तीनों बाइक चोरी करने के लिए होटल के पास खड़े थे. एक बाइक का लॉक तोड़ उसे रंजन लेकर फरार हो गया.
इधर बाइक मालिक गोपालगंज के सिधवलिया सलेमपुर के रंजन कुमार ने घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि छोटाबरियापुर में किराये के मकान में रहते हैं. वर्धमान से दोस्त सुकांत बनर्जी आया था. उसके साथ खाना खाने होटल में गया. बाइक सामने खड़ी कर दी. इस दौरान बाइक पर नजर पड़ी तो देखा कि तीन युवक हैंडिल का लॉक तोड़ उसे लेकर भाग रहे हैं.
शोर मचाते हुए उनके पीछे भागा. तबतक पुलिस की गश्ती टीम पहुंच गयी. एक चोर बाइक लेकर फरार हो गया, जबकि उसके दो साथी पकड़े गये. इंस्पेक्टर ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों बाइक चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उनके पास से बरामद बाइक के कागजातों का सत्यापन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें