23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप मुिखया पति व ठेकेदारों ने मिल करायी पंस की हत्या

पताही : फेनहारा प्रखंड के पंचायत सचिव रामाज्ञा बैठा की हत्या रूपौलिया पंचायत के उप मुखिया पति व ठेकेदार वीरेंद्र सिंह ने पार्टनर ठेकेदार पिंकी कुंवर, पुत्र रंजय सिंह ने करायी थी. हत्या में लाइनर के भूमिका निभानेवाले दो अपराधियों को पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर […]

पताही : फेनहारा प्रखंड के पंचायत सचिव रामाज्ञा बैठा की हत्या रूपौलिया पंचायत के उप मुखिया पति व ठेकेदार वीरेंद्र सिंह ने पार्टनर ठेकेदार पिंकी कुंवर, पुत्र रंजय सिंह ने करायी थी. हत्या में लाइनर के भूमिका निभानेवाले दो अपराधियों को पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया है.

अपराधी फेनहारा थाने के मधुरापुर गांव का अवनीश कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह व दूसरा कुमहरार गांव का राजेश कुमार सिंह है. डीएसपी पांडेय ने बताया कि वीरेंद्र सिंह की पत्नी सरोज देवी फेनहारा प्रखंड के रूपोलिया पंचायत की उप मुखिया है, जिसका सारा काम वीरेंद्र सिंह देखता था. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से जल नल योजना का कार्य करने के लिए ठेकेदार वीरेंद्र सिंह ने पताही थाने के परसौनीकपूर के पिंकी कुंवर एवं मधुरेंद्र सिंह को दिया व खुद पार्टनर बन कर योजना में 12 लाख रुपये का उठाव करने के बाद भी कार्य नहीं कर पंचायत सचिव रामाज्ञा बैठा को जबरन बाकी राशि भुगतान का दबाव डाल रहे थे.
लेकिन पंचायत सचिव ने बिना एमबी एवं कार्य पूरा हुए बाकी राशि का चेक नहीं काटने की बात कही. हत्या के 10 दिन पूर्व वीरेंद्र सिंह एवं पंचायत सचिव के बीच नोक-झोंक हुई थी, जिसके बाद वीरेंद्र सिंह ने पंचायत सचिव को धमकी दी थी.
उसके बाद वीरेंद्र सिंह ने अपने अपराधी बेटे रंजय, जो फरार चल रहा था को बुला पार्टनर ठेकेदार पिंकी कुंवर के साथ मिलकर पंचायत सचिव की हत्या की साजिश रची, जिसके बाद रंजय एवं पिंकी कुंवर ने अपने अपराधी साथियों मधुरेंद्र सिंह, पताही परसौनीकपूर, सुधीर सिंह एवं अमित सिह गोविंद बड़ा फेनहारा, अवनीश कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह मधुरापुर फेनहारा, राजेश कुमार सिंह कुम्हरार फेनहारा के साथ मिलकर आठ जून शनिवार की रात गोली मारकर पंचायत सचिव की हत्या कर बाइक लेकर फरार हो गये.
डीएसपी पांडेय ने बताया कि राजेश के पास से पुलिस को मोबाइल बरामद हुआ है, जिसमे पुलिस को हत्या के संबंधी कई सुराग मिले हैं. साथ ही दोनों अपराधियों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकारी है. गिरफ्तारी में डीएसपी के साथ मधुबन थानाध्यक्ष अमित कुमार, फेनहारा थानाध्यक्ष राकेश गोसाई, पताही के विकास तिवारी के साथ पुलिस के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें