21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश और राज्य को लूटनेवालों को अज्ञातवास में भेज चुकी है जनता : मुख्यमंत्री

गोपालगंज, राजपुर, रीगा व मोतिहारी में मुख्यमंत्री की सभाएं, कहा गोपालगंज/रघुनाथपुर/ रीगा/मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को गोपालगंज, सीवान लोकसभा क्षेत्र के राजपुर, शिवहर लोकसभा क्षेत्र के रीगा व मोतिहारी में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम जात-पांत और सांप्रदायिकता में विश्वास नहीं करते हैं, बल्कि काम को ही वरीयता […]

गोपालगंज, राजपुर, रीगा व मोतिहारी में मुख्यमंत्री की सभाएं, कहा
गोपालगंज/रघुनाथपुर/ रीगा/मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को गोपालगंज, सीवान लोकसभा क्षेत्र के राजपुर, शिवहर लोकसभा क्षेत्र के रीगा व मोतिहारी में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम जात-पांत और सांप्रदायिकता में विश्वास नहीं करते हैं, बल्कि काम को ही वरीयता देते हैं.
यही कारण है कि पिछले 13 वर्षों में बिहार ने विकास के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है. वहीं, पति-पत्नी की सरकार ने 15 वर्षों तक बिहार को सिर्फ धोखा दिया. देश और राज्य को लूटने वाले लोग महागठबंधन बनाकर फिर से सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं, लेकिन जनता उन्हें अज्ञातवास में भेज चुकी है. इन चारों सभाओं को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति कुछ लोगों का धंधा है, जबकि हम विकास की चिंता करने वाले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश की अस्मिता और संविधान की रक्षा संभव है, क्योंकि उनकी बातों में देश के प्रति एक विजन झलकता है. एनडीए की सरकार में हर वर्ग के लोगों का सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक उत्थान हुआ है. आज विश्व समुदाय देश को सम्मानजनक दृष्टि से देखने लगा है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र की मोदी सरकार का भी अहम योगदान है. केंद्र सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपये राज्य में सड़क निर्माण के लिए मंजूर किये हैं.
उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना व किसान सम्मान निधि योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है. हमने 13 वर्ष के शासनकाल में आरक्षण को आगे बढ़ाने का काम किया है. स्थानीय निकायों के चुनावों में जहां आधी आबादी को 50% आरक्षण मिला. वहीं, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, एससी, एसटी वर्ग की हिस्सेदारी बढ़ी है. मेरी सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पित है.नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का कोई इलाका नहीं बचा है, जहां विकास का काम नहीं हुआ है. 2022 तक हर गांव हर गली में पक्की सड़क और पक्की नाली बना दी जायेगी. 2020 तक हर घर पेयजल पहुंचा दिया जायेगा. 90% बीमारी अशुद्ध पेयजल और खुले में शौच के कारण होती है.
हर घर शौचालय निर्माण कराया जा रहा है. पहले किसी गांव में बिजली नहीं थी. लोग लालटेन व ढिबरी जलाने के लिए मजबूर होते थे. आज बिहार के हर घर में बिजली है. खेतों के लिए अलग से बिजली दी जा रही है. आज लालटेन की जरूरत खत्म हो गयी. राजद आज अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति का हितैषी बनने का ढोंग रच रहा है.
लेकिन 15 वर्षों की पति-पत्नी की सरकार ने उनके लिए भी कुछ नही किया. उन्होंने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोग सत्ता को माल कमाने की जरिया समझते है, लेकिन एनडीए देश की सेवा में विश्वास रखता है. केंद्र सरकार ने आतंक के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर देशवासियों में विश्वास कायम किया. पुलवामा हमले का बदला लिया, जिसे पूरी दुनिया ने भारत के शौर्य और साहस को देख लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें