छह मई को हर हाल में जमा कराना होगा वाहन
हवाईअड्डा में एक मई से शुरू होगा वाहन कोषांग
चुनाव में छोटे व निजी वाहनों को रखा जायेगा मुक्त
मोतिहारी : लोकसभा चुनाव के लिए वाहन कोषांग स्तर पर समीक्षा के बाद 6571 वाहन मालिकों को नोटिस भेजा गया है. नोटिस के अनुसार वाहन मालिक छह मई को शहर के हवाईअड्डा मैदान में अपने वाहन के साथ कागजात व पासबुक का फोटोकॉपी जमा करा देंगे. ताकि राशि का भुगतान उनके खाते में जाये.
चुनाव में करीब 3000 ट्रैक्टर के अलावा पिकअप वाहन की ज्यादा जरूरत है. छोटी गाड़ी (कार मॉडल) को चुनाव कार्य से मुक्त रखा गया है. निजी गाड़ी को विशेष परिस्थिति में ही चुनाव में इस्तेमाल किया जायेगा. वैसे जिले के अंदर पांच मई तक किसी भी प्रकार के वाहन की जब्ती नहीं की जायेगी.
वाहन कोषांग प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि निर्धारित तिथि पर अगर नोटिस के बाद वाहन जमा नहीं किया जाता है, तो वैसे वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जिले में वाहनों की कमी नहीं है. हवाईअड्डा मैदान में एक मई से वाहन कोषांग काम करना शुरू कर देगा. चुनाव के लिए मालवाहक वाहन, बस आदि मालिकों को भी नोटिस भेजा गया है. वाहन जमा कराने के साथ संबंधित वाहन का निर्धारित भाड़ा व चालक का भोजन दिया जायेगा.