मेहसी : थाने क्षेत्र के हरपुरनाग गांव के पास एनएच 28 किनारे स्थित रिलायंस पेट्रोप पंप जलने से बच गया. पेट्रोल अनलोड करने के दौरान शुक्रवार को टैंकर में आग लग गयी. देखते ही देखते टैंकर के चारों चक्के में आग पकड़ लिया. इससे थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. पंप कर्मियों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी.
फायरबिग्रेड की टीम ने पहुंच आग पर काबू पाया. घटना को लेकर पंप के स्थानीय प्रबंधक व कर्मी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. कहा कि अनलोड की सभी नियतों का पालन किया गया, फिर भी आग कैसे लगी, समझ से बाहर है. पंप कर्मियों ने बताया कि टैंकर के एक चेंबर से पेट्रोल खाली हो चुका था. दूसरे चेंबर से पेट्रोल खाली करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी.
तभी आग लग गयी. टैंकर चालक सुनील यादव नोनीडीह रजौली नवादा का रहनेवाला है. इस मौके पर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के साथ फायर बिग्रेड कर्मी मोतीलाल चौधुर, मुन्ना कुमार मौजूद थे.