पीपरा में व्यवसायी से लूटा था कैश व लैपटॉप
Advertisement
शातिर सोनू राम गिरफ्तार आधा दर्जन लूट में था वांछित
पीपरा में व्यवसायी से लूटा था कैश व लैपटॉप एक व्यक्ति की हत्या का लिया था कॉन्ट्रैक्ट कोटवा में भी लूट केदो मामले हैं दर्ज पीपरा : शातिर सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह कोटवा थाने के गढ़वा खजुरिया गांव का रहने वाला है. उस पर पीपरा व कोटवा थाने में आधा […]
एक व्यक्ति की हत्या का लिया था कॉन्ट्रैक्ट
कोटवा में भी लूट केदो मामले हैं दर्ज
पीपरा : शातिर सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह कोटवा थाने के गढ़वा खजुरिया गांव का रहने वाला है. उस पर पीपरा व कोटवा थाने में आधा दर्जन के करीब लूट का मामला दर्ज है.
उसे कल्याणपुर से बुधवार की रात गिरफ्तार किया गया. वहां किसी लूट की घटना को अंजाम देने गया था. इससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल 2017 को पीपरा में रूद्रेश नारायण से कैश व मोबाइल लूट की घटना को सोनू व उसके साथियों ने मिल अंजाम दिया था.वहीं बेदीबन मधुबन निवासी व्यवसायी पांडेय की हत्या साजिश भी रची थी. पुलिस ने उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर हत्या की साजिश को विफल कर दिया था, लेकिन सोनू व सुभाष सहनी भागने में सफल रहे थे. इसके अलावा कोटवा में उसपर लूट के दो मामले दर्ज है.
अन्य थानों में उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि शातिर चंदन गिरोह के लिए सोनू काम करता है. पुलिस उसके पीछे लगी थी, लेकिन हमेशा चकमा देकर भागने में सफल रहता था. बुधवार की रात सूचना मिली थी कि वह कल्याणपुर में लूट की घटना को अंजाम देने गया है, जिसके बाद जाल बिछा उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में पीपरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अलावे कल्याणपुर थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार के अलावा सशस्त्र बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement