17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धन-बल के प्रयोग पर विशेष नजर : डीएम

16 से 23 अप्रैल तक दाखिल किये जायेंगे नामजदगी के पर्चे डीएम के कार्यालय के बदले न्यायालय कक्ष में होगा नामांकन मोतिहारी : लोकसभा चुनाव में धन-बल के प्रयोग पर विशेष नजर रहेगी और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. आदर्श आचार संहिता का जिले में सख्ती के साथ अनुपालन कराया जा रहा है. उक्त […]

16 से 23 अप्रैल तक दाखिल

किये जायेंगे नामजदगी के पर्चे

डीएम के कार्यालय के बदले न्यायालय कक्ष में होगा नामांकन

मोतिहारी : लोकसभा चुनाव में धन-बल के प्रयोग पर विशेष नजर रहेगी और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. आदर्श आचार संहिता का जिले में सख्ती के साथ अनुपालन कराया जा रहा है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रमण कुमार गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित प्रेस क्लब के सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि 12 मई को होनेवाले मतदान को लेकर 16 से 23 अप्रैल तक नामजदगी के पर्चे दाखिल किये जायेंगे. इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है और पूरे समाहरणालय परिसर की मैपिंग की गयी है ताकि विधि-व्यवस्था में किसी तरह की समस्या न हो. शिवहर संसदीय क्षेत्र का नामांकन कार्यालय कक्ष के बदले उनके न्यायालय कक्ष में होगा, जबकि पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र का नामांकन अपर समाहर्ता के कक्ष में होगा. इस मौके पर उपविकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता शशिशेखर चौधरी, ओएसडी अनिल कुमार, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी द्वारिका रवि दास व जिला सूचना एंव जनसपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

प्रत्याशी सहित पांच लोग ही जायेंगे आरओ के कार्यालय में : नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के दौरान आरओ के कार्यालय कक्ष में प्रत्याशी सहित पांच लोग ही जायेंगे. सौ मीटर के दायरे में केवल तीन गाड़ियां ही आयेंगी. दिन के 11 बजे से तीन बजे तक प्रत्याशी अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल कर सकेंगे. सामान्य जाति के प्रत्याशी 25 हजार रुपये व एसएसटी के प्रत्याशी 12 हजार 500 रुपये जमानत राशि जमा करेंगे.

राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पार्टी के प्रत्याशियों के होंगे एक प्रस्तावक

डीएम ने बताया कि राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय पार्टी के प्रत्याशियों को मात्र एक प्रस्तावक लगेंगे. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों के दस प्रस्तावक होंगे. प्रत्याशियों को आपराधिक इतिहास,आय का संपूर्ण ब्योरा व उनके आश्रितों की संपतियों का संपूर्ण ब्योरा देना होगा. शपथ पत्र के माध्यम से सभी तरह की जानकारियां देनी होगी.

70 लाख से अधिक नहीं कर पायेंगे खर्च : प्रत्याशी चुनाव में अधिकतम 70 लाख रुपये खर्च कर पायेंगे. संपूर्ण खर्च का ब्योरा देना होगा. प्रत्याशी या उनके द्वारा नामित एजेंट के नाम से बैंकों में खाता खोलना होगा. फूटकर खर्च अधिकतम 10 हजार रुपये होगा. खर्च की पूरी निगरानी होगी और इसके लिए अधिकारियों की पूरी टीम अपनी नजर रखेगी.

999 आर्म्स अनुज्ञप्तिधारियों का रद्द होगा लाइसेंस : बार बार समय देने के बावजूद अपने आर्म्स का भौतिक सत्यापन नही कराने वाले 999 अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति रद्द की जाएगी.इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है और थानाध्यक्षों से सूची मांगी गयी है. डीएम ने बताया कि जिले में कुल 4205 अनुज्ञप्तिधारी हैं जिनमें 3206 लोगों ने अपने शस्त्रों का सत्यापन करा लिया है जबकि शेष 999 ने नही कराया.

35589 लोगों पर हुई निरोधात्मक कार्रवाई : अब तक जिले के 35589 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. 11647 ने बॉन्ड भरा है. 896 भेद मतदाता चिह्नित किये गये हैं. वही मतदाताओं को डराने व धमकाने वाले 5830 लोगों को चिन्हित किया गया है और उनपर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है.

160 पर सीसीए की कार्रवाई : क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत 160 अपराधियों पर कार्रवाई की गयी है. 25 का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. चुनाव के दिन जिला बदर करने की कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

वाहन जांच में 28 लाख 65 हजार 500 रुपये की हुई वसूली : जिले में लगातार वाहनों की जांच चल रही है और बगैर कागजात के सफर करने वाले वाहन मालिकों व चालकों की जमकर खबर ली जा रही है. अब तक 28 लाख 65 हजार 500 रुपये की वसूली जुर्माना के रूप में की गयी है. आदर्श आचार संहिता के 35 मामले दर्ज किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें