मई माह में दो परिवारों में थी लड़की की शादी
Advertisement
वाजितपुर महादलित बस्ती में भीषण अगलगी, 18 घर जले
मई माह में दो परिवारों में थी लड़की की शादी मधुबन.: वाजितपुर पंचायत के महादलित बस्ती वार्ड चार में ब्रह्मस्थान के पास खाना बनाने के बाद चूल्हे के आग से लगी आग से 18 महादलित परिवारों का घर जलकर राख हो गया. अगलगी में करीब 26 लाख रुपये की सम्पत्ति जलने का अनुमान है. आग […]
मधुबन.: वाजितपुर पंचायत के महादलित बस्ती वार्ड चार में ब्रह्मस्थान के पास खाना बनाने के बाद चूल्हे के आग से लगी आग से 18 महादलित परिवारों का घर जलकर राख हो गया. अगलगी में करीब 26 लाख रुपये की सम्पत्ति जलने का अनुमान है. आग पर ग्रामीणों के सहयोग व दो फायर ब्रिगेड से काबू पाया गया.
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग घर से कुछ भी सामान नहीं निकाल पाये. घर में रखे लाखों रुपये नकदी के अलावे अनाज, कपड़ा, बर्तन, बिछावन, दो बकरी आदि जल गये. फायर बिग्रेड के कर्मियों को दिये आवेदन के अनुसार रामबचन राम के घर समेत अनाज, बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर, बेटी की शादी में देने के लिये जेवर व नकदी एक लाख समेत दो लाख की सम्पत्ति जल गयी. वहीं रामबालक राम की लड़की की भी शादी होने वाली थी. उनके घर में भी रखे सभी सामानों समेत एक लाख नकदी व करीब तीन लाख की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी.
इसके अलावे उमेश राम, विंदा राम,सीताराम राम, रामबरण राम, जग्रनाथ राम, कृष्णा राम, रामेश्वर राम, सुरेश राम, रमेश राम, सूरज राम, शिववचन राम, धर्मेंद्र राम, जियालाल राम, शिव राम, भरत राम व चंदन राम का घर के साथ घर में रखे सामान व नकदी जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पर सीओ राकेश रंजन, बीडीओ रामजी प्रसाद, मुखिया मनोज चौधरी, पूर्व मुखिया पति विजय कुमार, पंसस डा.धीरज कुमार सिंह पैक्स अध्यक्ष पति सुरेंद्र सिंह समेत अन्य लोगों ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement