12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर्व को ले 21 घाटों की सफाई का काम पूरा

मोतिहारी : लोक अस्था का महापर्व छठ को लेकर शहर के घाटों की सफाई पूरी कर ली गयी है. बुधवार को नप कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने घाटों का निरीक्षण कर सफाई का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान घाटों की सफाई में सामने आयी कमियों को ईओ ने पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान […]

मोतिहारी : लोक अस्था का महापर्व छठ को लेकर शहर के घाटों की सफाई पूरी कर ली गयी है. बुधवार को नप कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने घाटों का निरीक्षण कर सफाई का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान घाटों की सफाई में सामने आयी कमियों को ईओ ने पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान ईओ ने गायत्री नगर, रोइंग क्लब, बेलिसराय पोखर सहित दर्जनों घाटों का जायजा लिया.

मौके पर उन्होंने सफाई कर्मियों को हर हाल में घाटों की सफाई कार्य पूरा कर लेने एवं चूना एवं ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया. ईओ श्री कुमार ने बताया कि शहर के चिह्नित तकरीबन दो दर्जन घाट की सफाई पर्व को लेकर की गयी है. इन घाट पर व्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर सफाई के साथ चुन्ना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया जायेगा.

कहा कि चूना एवं ब्लीचिंग घाट के आसपास के अलावें गंदा जलाशय वाले घाटों की जलाशय के पानी की सफाई के लिए भी की जायेगी. ताकि व्रतियों को अर्ध देने के दौरान कठिनाई नहीं हो. निरीक्षण के दौरान उनके साथ जोन ए एवं बी के स्वच्छता निरीक्षक नेजाम हूसैन व संजीव सिंह एवं वरीय सहायक मदन राम उपस्थित थे. ईओ ने बताया कि जहां शहर के दर्जनों घाट इन की सफाई का कार्य बुधवार को पुरा हुआ. गुरुवार की सुबह सभी घाट पर छिड़काव होगी.

शहर के इन घाटों की हुई सफाई : शहरी क्षेत्र के 21 घाट को चिह्नित किया गया है. इन घाटों में वृक्षे स्थान, कदम घाट, मलंग घाट, जानपुर चौक, पतकी बाबा मजार, एसएमएस कॉलेज, एनएच 28 पोखर, हनुमान गढ़ी, धर्म समाज पोखर, बस स्टैंड धाट, रोइंग क्लब, गायत्री नगर घाट सहित मुहल्ले के दूसरा व तीसरा घाट, एसएनएस कॉलेज, एकावना मठ, बेलिसराय पोखर, आजाद नगर, गोपालपुर के अलावें वार्ड 37 एवं 38 के चिन्हित घाट की साफ-सफाई करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें