मोतिहारी : आस्था का महापर्व चार दिवसीय चैती छठ मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. इसको ले बाजार में खरीदारों की काफी चहल-पहल रही. व्रत के लिए लोगों द्वारा दउरा, सूप, फल आदि की खरीदारी की. वैसे तो चैती छठ आरोग्य सौभाग्य व संतान के लिए किया जाता है.
Advertisement
नहाय खाय के साथ चैती छठ शुरू
मोतिहारी : आस्था का महापर्व चार दिवसीय चैती छठ मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. इसको ले बाजार में खरीदारों की काफी चहल-पहल रही. व्रत के लिए लोगों द्वारा दउरा, सूप, फल आदि की खरीदारी की. वैसे तो चैती छठ आरोग्य सौभाग्य व संतान के लिए किया जाता है. इसमें साफ-सफाई पर […]
इसमें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है. चैती छठ काफी कष्टकारक होता है. व्रती पहले दिन अरवा चावल, अरहर दाल व कद्दू की सब्जी भगवान को अर्पित कर खाते हैं. दूसरे दिन यानि बुधवार की शाम रसियाव रोटी व मीठा का खीर प्रसाद में चढ़ाया जायेगा. वहीं, गुरुवार यानि 11 अप्रैल को व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ दिया जायेगा और 12 अप्रैल को उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ प्रदान कर व्रती पारण करेंगे.
सजने लगे छठ घाट
रक्सौल/रामगढ़वा. पूजा को लेकर बाजार में पूजन सामाग्रियों के दर्जनों दुकानें सज गयी है. लोगों द्वारा अपने-अपने स्तर से छठ पूजा को लेकर घाटों की सजावट का काम किया जा रहा है. छठ पूजा को लेकर आश्रम रोड के छठिया घाट, सूर्य मंदिर छठ घाट, कोइरfया टोला छठ घाट, सूर्य मंदिर छठ घाट पर विशेष तैयारी की जा रही है. छठ पूजा के साथ ही चौक-चौराहों पर पूजा से संबंधित मधुर गीत भी सुनायी दे रहे हैं. नहाय खाय के साथ ही छठ पूजा को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement