पुलिस व आमलोगों के लिए बना था सिरदर्द
नगर व तुरकौलिया पुलिस कर रही थी तलाश
मोतिहारी/तुरकौलिया : रघुनाथपुर ओपी पुलिस ने गुरुवार को शातिर बदमाश चंदन राम को एक लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. छापेमारी टीम का नेतृत्व सदर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी कर रहे थे. शातिर चंदन पुलिस व आमलोगों के लिए सिरदर्द बन गया था. पुलिस उसकी खोज में काफी दिनों से लगी थी.
उसके खिलाफ हत्या, लूट व अपहरण समेत दबंगई आदि के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. पिछले 13 जनवरी को ही रघुनाथापुर थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने उसके गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था. साथ ही शराब रखी स्कॉर्पियो भी जब्त किया था. उस कार्रवाई में चंदन राम भाग निकला था. तब से पुलिस उसे पकड़ने के लिए जाल बिछा रही थी. बताया जाता है कि पुलिस ने सूचना पर चंदन के अड्डे पर छापेमारी की.
इसी दौरान वह लोडेड पिस्तौल के साथ दबोच लिया गया. वहीं उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे. पुलिस चंदन से पूछताछ कर रही है. यहां बता दें कि हाल ही में अगरवा चौक के समीप ओवरब्रिज से उसका एक पिस्टल बरामद हुआ था. नगर थाना क्षेत्र में भी उसके अपराधिक रिकाॅर्ड है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
