28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मार भाग रहे अपराधी को सियाराम ने खदेड़कर पकड़ा, दूसरे ने की फायरिंग

मोतिहारी/सिकरहना : घोड़ासहन थाने के कसबा कदमवा गांव का शंभु प्रसाद यादव राजवाड़ा के वार्ड सदस्य पति सियाराम महतो के साथ प्रखंड कार्यालय किसी काम से आया था. दोनों करीब एक बजे घर जाने के लिए प्रखंड कार्यालय से बाहर निकले. इस बीच एक अपराधी पास में आकर शंभु के कंधा पर अपना बाया हाथ […]

मोतिहारी/सिकरहना : घोड़ासहन थाने के कसबा कदमवा गांव का शंभु प्रसाद यादव राजवाड़ा के वार्ड सदस्य पति सियाराम महतो के साथ प्रखंड कार्यालय किसी काम से आया था. दोनों करीब एक बजे घर जाने के लिए प्रखंड कार्यालय से बाहर निकले. इस बीच एक अपराधी पास में आकर शंभु के कंधा पर अपना बाया हाथ रखा, उसके बाद सिर में पिस्टल सटा उसे गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर बाइक पर बैठ भागने की कोशिश की, इस दौरान सियाराम ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.पटक कर उसके सीने पर बैठ गया.

अपने साथी को बचाने के लिए बाइक पर बैठे अपराधी ने आकर सियाराम के सिर में गोली मार मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद दोनों बाइक पर बैठ अंधाधुध फायरिंग करते हुए फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने भी सियाराम की तरह साहस दिखाया होता तो अपराधी पकड़े जाते. सूत्रों की माने तो अपराधियों के टारगेट पर शंभू प्रसाद यादव थे. उसकी हत्या कर भाग रहे अपराधी को खदेड़ कर सियाराम नहीं पकड़ा होता तो उसकी जान नही जाती.
थाना से महज तीन सौ मीटर दूरी पर डबल मर्डर : अपराधियों ने थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर एक-एक कर दो लोगों की गोली मार हत्या कर दी. पहले शंभू को मारा, उसके बाद सियाराम के सिर में पिस्टल की गोली उतार दी. इतना सब कुछ होने में लगभग पांच मीनट से अधिक समय लगा होगा, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंच सकी.
चुनाव को लेकर बना एसएसटी चेक पोस्ट निष्क्रिय : घोड़ासहन में चुनाव को लेकर जगह-जगह एसएसटी चेकपोस्ट बना है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि एसएसटी चेकपोस्ट पुलिस व प्रशासन के एक भी पदाधिकारी या कर्मी नहीं रहते.अगर सही ढंग से वहा काम होता तो इस तरह की घटना नहीं होती. चेकपोस्ट वाहन जांच के लिए बना है, लेकिन एक दिन भी वाहन जांच होते नहीं दिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें