अरेराज/गोविंदगंज : बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार को दिनदहाड़े प्रधान शिक्षिका उर्मिला कुंवर को गोली मार दी. गोली लगने से शिक्षिका गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद उन्हें मोतिहारी रेफर कर दिया गया. शिक्षिका की हालत गंभीर है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.उर्मिला नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कुर्मीटोला विंदवलिया की प्रधान शिक्षिका हैं.
उर्मिला कुंवर प्रतिदिन की भांति अपने मायके गोबिंदगंज के बहादुरपुर बरईटोला से स्कूल जा रही थीं. इसी क्रम में स्कूल से थोड़ी दूर पहले बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. घटना का कारण प्रथम दृष्टया जमीन विवाद बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार उर्मिला की शादी 1981 में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव के किशुनवीर राय से हुई थी.
शादी के तीन माह बाद पति की मौत बीमारी से हो गयी. वर्ष 2004 से पंचायत शिक्षिका के रूप में उक्त विद्यालय में कार्य आरंभ की. शिक्षिका ने अपनी बहन की बेटी को गोद लिया था, जिसकी शादी मई में होनी है.
ससुराल की जमीन पर देवर की नजर थी. इधर जमीन बेच कर शिक्षिका गोद ली बच्ची की शादी करना चाहती थीं. इसी को घटना का कारण बताया जा रहा है. डीएसपी ज्योति प्रकाश, इंस्पेक्टर मधुरेंद्र कुमार व ओपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुटे है. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है.