अरेराज : प्रधान शिक्षिका उर्मिला कुंवर की गोली लगने के बाद आमलोगों में दिनभर यही चर्चा रही कि भगवान की क्या लीला है. शादी के तीन माह में ही पति के स्वर्गवास होने से सुहाग उजड़ गया. पति के मौत के बाद उर्मिला दो वर्षों तक सदमे में रही. लेकिन हिम्मत नही हारी. ससुराल छोड़ मायके में रहने लगी. मायके से प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हुए 8वीं से लेकर बीएड तक शिक्षा ग्रहण कर शिक्षिका की नौकरी 2004 में ली. शिक्षिका बनने के बाद अपने छोटी बहन की लड़की को गोद लिया.
Advertisement
शादी के तीन माह बाद ही उजड़ गया था शिक्षिका का सुहाग
अरेराज : प्रधान शिक्षिका उर्मिला कुंवर की गोली लगने के बाद आमलोगों में दिनभर यही चर्चा रही कि भगवान की क्या लीला है. शादी के तीन माह में ही पति के स्वर्गवास होने से सुहाग उजड़ गया. पति के मौत के बाद उर्मिला दो वर्षों तक सदमे में रही. लेकिन हिम्मत नही हारी. ससुराल छोड़ […]
गोद ली बच्ची को बीए तक शिक्षा दिलवायी. मई माह में उस बच्ची की शादी तय की थी. परिजनों के अनुसार ससुराल हरसिद्धि के पकड़िया में है, जहां शिक्षिका के पति किशुनवीर राय के मरने के बाद से ही उसके छोटे भाई बशिष्ठ राय को विधवा भाभी के हिस्से की संपत्ति पर नजर थी. शिक्षिका के पिता शिवशंकर मिश्र ने बताया कि उसकी पुत्री के हिस्से की जमीन को हड़पने के लिए देवर वशिष्ट राय ने ही आपराधिक घटना को अंजाम दिलवाया है.
दोनों देवर पर है साजिश की आशंका : मंडल कारा मोतिहारी से शिक्षिक उर्मिला की हत्या की साजिश रची गयी थी और चार दिन से अपराधी रेकी कर रहे थे. शहर के निजी नर्सिंग होम में ईलाजरत शिक्षिका की हालत में सुधार है. इधर घायल शिक्षिका ने बताया कि घटना का कारण भूमि विवाद है. उन्होंने कहा कि मेरे दो देवर है. वशिष्ट राय व चंद्रकिशोर राय. ये दोनों मेरे हिस्से की जमीन लिखवाने के लिए दवाब बनाते रहते है. वशिष्ट का साला कनछेदवा का मनोज कुमार है, जो जेल में बंद है. वह बार-बार धमकी देता था कि जमीन मेरे बहनोई को लिख दो नहीं दो जान से मार देंगे. चार-पांच बार धमकी दे चुका था. बहन की बेटी को गोल लिया हूं, जो डीएलएड कर रही है. इनलोगों को भय है कि हिस्से की जमीन को कहीं बहन की बेटी को न लिख दे. इधर नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमरजीत कुमार, रमण कुमार, सतीश रंजन, मिथलेश पाठक, मुकेश तिवारी आदि ने घटना की निंदा की है.
शिक्षक संघ ने की घटना की निंदा : गोविन्दगंज : दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों द्वारा शिक्षिका के साथ घटी घटना से शिक्षक समाज मर्माहत है. घटना को शिक्षकों ने दुखद व निंदनीय बताया है. परिवर्तन शिक्षक महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष मिंटू कुमार मिश्र ने कहा कि इस स्थिति में संगठन शिक्षिका के साथ खड़ा है. श्री मिश्र ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई करते हुए अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. घटना की निंदा करने वालों में संतोष तिवारी, मदनमोहन नाथ तिवारी, रजनीश मिश्र, सतेंद्र कुमार, जीवन ज्योति, वीणा देवी, वीरेंद्र कुमार, सुबोध तिवारी, अली रजक, कमरूद्दीन,अनीसुर हक, प्रीयम कुमारी, किरण मिश्र, पूनम कुमारी, अजित राम, पप्पू राम, अवनीश सिंह हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement