मोतिहारी : लखौरा थाना के कमरौला गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गये. घायलों का ईलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल लखौरा थाना के कमरौला जगीराहां निवासी उमाशंकरर राय ने नगर थाना में एक आवेदन दिया है.
घायल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को खेत में सरसों उखाड़ रहा था कि पूण्यदेव राय, अभिमन्यू राय, श्री नारायण राय, गया राय, दिलीप राय आये और गाली-गलौज करने लगे. उस समय सरसो लेकर घर आ गये. उसके बाद सभी दरवाजे पर पहुंच मारपीट करने लगे और गोली मारने की धमकी देने लगे. मारपीट में मंजू राय, नारायण राय, सरिता देवी घायल हो गयी. इस दौरान आरोपियों ने 5200 रुपये नकद छीन लिया.