पूर्वी चंपारण : बिहारमें पूर्वी चंपारण के मेहसीमें हथियारबंद अपराधियों ने घरियारी चक गांव में बेबी पाराडाइज स्कूल के संचालक विजय श्रीवास्तव के घर शुक्रवार की रात भीषण डाका डाला. अपराधियों ने पिस्टल के बल पर संचालक व उनकी पत्नी को बंधक बना लिया. उसके बाद दोनों की पिटाई कर उन्हें अलग-अलग कमरे में बंद दिया. चाबी लेकर अलमारी खोल 15 हजार कैश सहित 30 लाख का आभूषण लूट लिया. दो-तीन आलमीरा को टांगी से काट आभूषण निकाल लिये. विजय व उनकी पत्नी का रस्सी से हाथ-पैर बांध अपराधी फरार हो गये. घटना के वक्त विजय व उनकी पत्नी घर में अकेले थे.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने दलबल के साथ पहुंच छानबीन की. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. उसमे तीन अपराधियों की धुंधली तस्वीर कैद है. घटना के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. शनिवार की सुबह चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार व इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव ने घटना स्थल का जायजा लिया. डीएसपी ने बताया कि संदेह के आधार पर सात संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, विजय श्रीवास्तव का घर मेसही रेलवे स्टेशन के पास घरियारी चक स्टेट बैंक चौक के पास है. शुक्रवार की शाम 8:15 बजे विजय श्रीवास्तव बगल की दुकान से चाय पीकर घर लौटे. इस दौरान उनके कैम्पस में पहले से घात लगाये अपराधी पिस्टल के बल पर अपने कब्जे में कर घर में प्रवेश कर गये. उसके बाद विजय व उनकी पत्नी शशि श्रीवास्तव को बंधक बना करीब दो घंटे तक लूटपाट की. डीएसपी ने बताया कि बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.