मोतिहारी : उत्पाद दारोगा नागेंद्र प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है. उनके साथ उत्पाद के तीन सिपाही राजकिशोर, देवेंद्र प्रसाद व राकेश माझी भी निलंबित किये गये है.
मुख्यालय स्तर से हुई इस कार्रवाई में पटना आयुक्त उत्पाद आदित्य कुमार दास ने दारोगा व सिपाही को निलंबित करते हुए अधीक्षक केशव कुमार झा से चारों अरोपियों के विरुद्ध चार्जसीट तैयार करने का निर्देश दिया है.
निलंबित दारोगा व सिपाही का मुख्यालय भागलपुर बनायी गयी है. इसकी पुष्टि मुख्यालय स्पेशल सुप्रीटेंडेट अमीत कुमार ने की है. कहा कि दारोगा नागेंद्र प्रसाद पर शराब कारोबारी को पकड़ घर पर रखने एवं घर से शराब बरामद होने का आरोप है. मामले में तीन सिपाही की संलिप्तता भी सामने आयी है.