स्कूल से लौट रही थी घर
Advertisement
मिनी ट्रक ने बच्ची को कुचला, मौत
स्कूल से लौट रही थी घर चिरैया : ढाका-मोतिहारी मुख्य मार्ग के गंगापीपर चौक के पास मंगलवार को मिनी ट्रक ने एक बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. बच्ची थाना क्षेत्र के गंगापीपर निवासी टुनटुन महतो की पुत्री काजल कुमारी (10) है, जो गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से पढ़कर […]
चिरैया : ढाका-मोतिहारी मुख्य मार्ग के गंगापीपर चौक के पास मंगलवार को मिनी ट्रक ने एक बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. बच्ची थाना क्षेत्र के गंगापीपर निवासी टुनटुन महतो की पुत्री काजल कुमारी (10) है, जो गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से पढ़कर घर जा रही थी. घटना की खबर सुनते ही ग्रामीणों ने ट्रक को खदेड़ कर ढाका के पास से पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. इधर गुस्साये ग्रामीणों ने गंगापीपर चौक के पास रोड को जाम कर दिया.
जाम से छोटी व बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सूचना पर सीओ सचिंद्र कुमार, थानाध्यक्ष अवधेश कुमार व राजस्व कर्मचारी प्रेमकिशोर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच जामकर्ताओं को काफी समझाने व बुझाने के बाद जाम को समाप्त कराया. सीओ ने कबीर अंत्येष्टि योजना से 1500 सौ व आपदा सहायता योजना से चार लाख रुपये देने की घोषणा की. थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया तथा आलू लदा ट्रक को जब्त कर थाने ले आया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक पर आलू लदा है, जो मोतिहारी से घोड़ासहन मनोकामना स्टोर में जा रहा था. ट्रक घोड़ासहन के शेखर जायसवाल की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement