मोतिहारी :बिहारके पूर्वी चंपारण जिले मेंअपहरणके प्रयासकाएक सनसनीखेज मामला प्रयास में आया है. जानकारी के मुताबिक पीपरा सेंट्रल बैंक की शाखा प्रबंधक शिखा कुमारी का पुलिस लिखेहुए वाहन से अपहरण का प्रयास किया गया.घटनातब की है,जब वह बुधवार को मोतिहारी बैंकमेंड्यूटी के लिए स्कूटी से जा रही थी. घटना पीपरा आरोबी के पास की है. गाड़ी पर ले जाने के क्रम में अपराधियों ने प्रबंधक का मोबाइल भी छीन लिया और चिल्लाने पर मारपीट की,10 लाख की रंगदारी भी मांगी.
टाल प्लाजा के पास कैमरा देख अपराधी मोतिहारी की ओर लौट रहे थे, पीपरा कोठी के पास पुलिस देख व प्रबंधक के चिल्लाने पर गाड़ी से उतार कर फरार हो गये. प्रबंधक पटना अगमकुंआ की रहने वाली है. जो एक साल से उक्त बैंक में हैं. एसपी उपेन्द्र शर्मा ने कहा मामले की जांच की जा रही है. अपहरण के प्रयास की इस घटना से पुलिस सकते में है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
यह भी पढ़ें-
चारा घोटाला और लालू, जगदीश शर्मा, राणा के मामले में कोर्ट की कार्रवाई से जुड़ी 10 बड़ी बातें, पढ़ें