मधुबन (मोतिहारी) : थाने क्षेत्र के मिरयासी गांव के देवेंद्र सिंह के पुत्र पंकज कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है, वह दसवीं का छात्र था. 2018 में मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा देनेवाला था. बताया जाता है कि सोमवार को कजराहां गांव के पास बाइक पलट गयी थी.
Advertisement
पोते का शव देख दादी भी चल बसी
मधुबन (मोतिहारी) : थाने क्षेत्र के मिरयासी गांव के देवेंद्र सिंह के पुत्र पंकज कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है, वह दसवीं का छात्र था. 2018 में मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा देनेवाला था. बताया जाता है कि सोमवार को कजराहां गांव के पास बाइक पलट गयी थी. ग्रामीणों व परिजनों ने आनन-फानन […]
ग्रामीणों व परिजनों ने आनन-फानन में मुजफ्फरपुर स्थित प्रशांत मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत गयी है. जहां से परिजन शव को लेकर घर पहुंचे,
जहां पोते का शव देख दादी कुसमी देवी 70 वर्ष की भी मौत हो गयी है. एक साथ दो घटनाओं से परिवार समेत गांव में कोहराम मचा हुआ है. पंकज की मां बार-बार भगवान को काेस रही थी कि, आखिर ये सब कैसे हुआ.
मधुबन के कजराहां गांव के समीप सोमवार को बाइक पलटने से हो गया था घायल
परिजनों ने मुजफ्फरपुर स्थित प्रशांत मेमोरियल में कराया था भर्ती
घर में मचा कोहराम
दो भाइयों में बड़ा
था पंकज
देवेंद्र सिंह व रंभा देवी के दो पुत्रों में पंकज बड़ा था, जो इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाला था. छोटे भाई बबलू सातवीं कक्षा का छात्र है. पंकज के पिता दिल्ली में किसी कंपनी में नौकरी करते हैं, जो पुत्र के मौत खबर सुन दिल्ली से गांव के लिये निकल पड़े हैं. छात्र की मां का रो-रोकर बुरा हाल है, जो पुत्र वियोग में बार-बार बेहोश हो जा रही है.
सरपंच विमला देवी के पति दिनेश सिंह ने बताया कि पंकज बाइक से देल्हों अपने रिश्तेदार के यहां किसी को बुलाने जा रहा था. इसी दौरान बाइक कजराहां गांव के समीप पलट गयी. जिसे मुजफ्फरपुर स्थित प्रशांत मेमोरियल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement