14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति के विजेता सुशील बनेंगे शिक्षक, पास की TET की परीक्षा

मोतिहारी. केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) के सीजन पांच में पांच करोड़ का जैकपॉट जीतनेवाले सुशील कुमार शिक्षक बनेंगे. उन्होंने टीईटी की परीक्षा पास कर ली है. इसकी जानकारी सुशील कुमार ने सोशल मीडिया पर दी. इस बार की परीक्षा में केवल 17 फीसदी प्रतिभागी ही सफल हुए हैं. इन्हीं में सुशील भी शामिल हैं. उन्होंने […]

मोतिहारी. केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) के सीजन पांच में पांच करोड़ का जैकपॉट जीतनेवाले सुशील कुमार शिक्षक बनेंगे. उन्होंने टीईटी की परीक्षा पास कर ली है. इसकी जानकारी सुशील कुमार ने सोशल मीडिया पर दी. इस बार की परीक्षा में केवल 17 फीसदी प्रतिभागी ही सफल हुए हैं. इन्हीं में सुशील भी शामिल हैं. उन्होंने 140 में से 100 अंक प्राप्त किये हैं. सोशल मीडिया पर सुशील ने जो जानकारी शेयर की है. उसमें उन्होंने लिखा है कि पत्नी के कहने पर टीइटी परीक्षा दी थी. ज्वाइन करना है या नहीं, इस पर अब तक फैसला नहीं लिया. ये सूचना देखते ही सुशील को बधाई देनेवालों का तांता लग गया. बधाई देनेवाले ज्यादातर लोगों ने उनसे शिक्षक बनने की अपील की और कहा कि वह भविष्य का समाज गढ़ सकते हैं.

हाल में ही सुशील पढ़ाई के सिलसिले में दिल्ली गये थे. वहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. गुरुवार को दिन में ही वह दिल्ली से मोतिहारी लौटे और उन्हें यह खुशखबरी मिली. सुशील कुमार ने अपनी सफलता पर कहा कि वह देख रहे हैं कि क्या कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अभी वह सामाजिक कार्यों में हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा छात्रों को प्रोत्साहित करनेवाले आयोजन में विशेष तौर पर जाते हैं. हाल में जब बाढ़ आयी थी, तब भी सुशील कुमार मदद को आगे आये थे. इन्होंने बाढ़ राहत में भागीदारी की और खुद भी अपनी तरफ से मदद की थी. इसके अलावा सुशील वह जरूरतमंदों की मदद भी करते रहते हैं, जिसके बारे में वह ज्यादा लोगों को नहीं बताते हैं. संवेदनशील सुशील अभी सितार बजाने की शिक्षा ले रहे हैं. साथ ही उन्होंने घर में लाइब्रेरी बना रखी है, जिसमें देश के प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकों के साथ चर्चित विदेशी पुस्तकें भी हैं, जो व्यक्ति भी उनसे मिलने के लिए आता है, तो वह अपनी लाइब्रेरी उसे जरूर दिखाते हैं.

100 बच्चों को पढ़ा रहे सुशील

सुशील कुमार मोतिहारी के सुदूर इलाके में एक सौ बच्चों की शिक्षा का प्रबंध भी कर रहे हैं. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के इन बच्चों के बीच सुशील खुद जाते हैं. उन्होंने पढ़ाई के लिए शिक्षक बहाल कर रखा है, जिसे वेतन देते हैं. साथ ही बच्चों के बीच कॉपी-किताब व स्लेट का वितरण करते हैं.

यह भी पढ़ें-
बिहार : नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर परिचालन बंद, भारी बारिश से ट्रैक धंसने की आशंका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें