पीपराकोठी : प्रखंड में कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र आरंभ हो गया. इस दौरान पीपराकोठी, जीवधारा, मठबनवारी, पंडितपुर, मधुछपरा, बेलवतिया, सेमरा, झखरा, आदि जगहों के सार्वजनिक पूजा समिति के द्वारा शक्तिस्वरूपा जगतजननी माता दुर्गा की कलश स्थापना कर आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना आरंभ की गयी. कई लोगों ने अपने-अपने घरों में कलश स्थापना कर अनुष्ठान की शुरुआत की.
Advertisement
साधना और अध्यात्म का अद्भुत संगम कलश स्थापन के साथ नवरात्र आरंभ
पीपराकोठी : प्रखंड में कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र आरंभ हो गया. इस दौरान पीपराकोठी, जीवधारा, मठबनवारी, पंडितपुर, मधुछपरा, बेलवतिया, सेमरा, झखरा, आदि जगहों के सार्वजनिक पूजा समिति के द्वारा शक्तिस्वरूपा जगतजननी माता दुर्गा की कलश स्थापना कर आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना आरंभ की गयी. कई लोगों ने अपने-अपने घरों में […]
आर्षविद्या शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान वेद विद्यालय बरियारपुर के प्राचार्य सुशील कुमार पांडेय बताते है कि नवरात्र में महाशक्ति की पूजा कर श्रीराम ने अपनी खोयी हुई शक्ति पायी थी. इसलिए इस समय आदिशक्ति की आराधना पर विशेष बल दिया गया है. मार्कंडेय पुराण के अनुसार, दुर्गा शप्तसती में स्वयं भगवती ने शक्ति-पूजा को महापूजा बताया है. कलश स्थापना, देवी दुर्गा की स्तुति, सुमधुर घंटियों की आवाज, धूप-बत्तियों की सुगंध यह नौ दिनों तक चलने वाले साधना पर्व नवरात्र का चित्रण है.
हमारी संस्कृति में नवरात्र पर्व की साधना का विशेष महत्त्व है. प्राचार्य श्री पांडेय ने कहा कि नवरात्र में साधना और अध्यात्म का अद्भुत संगम होता है. नवरात्र के दौरान प्रत्येक इंसान एक नये उत्साह और उमंग से भरा दिखाई पड़ता है. वैसे तो ईश्वर का आशीर्वाद हम पर सदा ही बना रहता है, किन्तु कुछ विशेष अवसरों पर उनके प्रेम, कृपा का लाभ हमें अधिक मिलता है. पावन पर्व नवरात्र में देवी दुर्गा की कृपा, सृष्टि की सभी रचनाओं पर समान रूप से बरसती है. इसके परिणामस्वरूप ही मनुष्यों को लोक मंगल के क्रियाकलापों में आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है.
कलश स्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत
हरसिद्धि. प्रखंड क्षेत्र के कई पूजा पंडालों, देवी मंदिरों एवं घरों में गुरुवार को कलश स्थापन के साथ ही शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की पूजा आराधना हर्षोल्लास में वातावरण में आरंभ हो गयी. प्रखंड के पानापुर, दुदही, हरसिद्धि, कन्छेदवा, गायघाट, मानिकपुर, गोविंदापुर, घिवाधार सहित कई स्थानों पर पूजा पंडाल बनाकर तथा विभिन्न गांव के देवी मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा आराधना आरंभ हो गयी है. वही भादा पंचायत के मुखिया अजय साहनी के नेतृत्व में कलश स्थापन के लिए कलश यात्रा निकाली गयी. भक्तगण आज से माता दुर्गा की भक्ति आराधना में तल्लीन हो गये हैं. जगह-जगह पर मेले का भी आयोजन
किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement