मोतिहारी : दुर्गापूजा के लिए जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. पर्व के मद्देनजर 559 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. नियंत्रण कक्ष के लिए ऊंचा पंडाल बनाने का निर्देश भवन निर्माण विभाग को दिया गया है.
Advertisement
जिले में 559 मजिस्ट्रेटों की तैनाती दुर्गापूजा. ऊंचे पंडाल से होगी शहर की निगरानी, बनेगा वाच टॉवर
मोतिहारी : दुर्गापूजा के लिए जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. पर्व के मद्देनजर 559 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. नियंत्रण कक्ष के लिए ऊंचा पंडाल बनाने का निर्देश भवन निर्माण विभाग को दिया गया है. सूत्र के मुताबिक सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारियों को वाच टावर बनाने, सीसीटीवी कैमरा लगाने […]
सूत्र के मुताबिक सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारियों को वाच टावर बनाने, सीसीटीवी कैमरा लगाने व वीडियोग्राफरों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है.
इन स्थलों की होगी निगरानी
शहर के गांधी चौक, धर्मसमाज चौक, ज्ञानबाबू चौक, छतौनी चौक व बलुआ चौक सहित शहर के सभी भीड़ भार वाले इलाकों की निगरानी के लिए चार फुट ऊंचा पंडाल बनाया जायेगा और 18 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति यहां की गयी है.
पूरे गतिविधियों पर अधिकारी नजर रखेंगे और कार्रवाई करेंगे. विसर्जन के दौरान हाथी, घोड़ा, ऊंट व विस्फोटक पदार्थों का प्रयोग नहीं होगा. प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए उपयोग पर रोक लगा दी है और उसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
ये हैं संवेदनशील इलाके
रामगढ़वा प्रखंड के रामगढ़वा बाजार, पलनवा, वनस्पति स्थान, आदापुर प्रखंड के बरवा, भवानीपुर बाजार, बलदाहा, छौड़ादानो के गौनाही, हिरामणी, ढाका प्रखंड के जमुआ, फूलवरिया, ढाका, घोड़ासहन के लेनबसवरिया, मधुबन के मधुबन बाजार, बेला बाजार, पकड़ीदयाल के चोरमा, चकिया प्रखंड के चकिया बाजार, पीपरा थाना के सामने, मेहसी प्रखंड के मेहसी बाजार, पुरानी मेहसी, कल्याणपुर प्रखंड के सिसवा सोब, हरसिद्धि प्रखंड के मुरादपुर, हरपुर राय, मठलोहियार, अरेराज प्रखंड के रढ़िया,
गंगा पीपरा, चटिया चिंतामनपुर, मुड़ा पंचायत (चंगेज खां टोला), पहाड़पुर प्रखंड के सोनवल, मनकररिया, इनरवा, संग्रामपुर प्रखंड के दक्षिणी मधुबनी पंचायत, सुगौली प्रखंड के सुगौली अमीर खां टोला, छपवा चौक, सुगांव, तुरकौलिया प्रखंड के तुरकौलिया बाजार, मोतिहारी के कटहां व बंजरिया प्रखंड के अजगरी व झखिया पंचायत को संवेदनशील घोषित किया गया है.
बनाये गये हैं अनुमंडलवार नियंत्रण कक्ष
पूजा के लिए जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा अनुमंडलवार नियंत्रण कक्ष बनाया गया है और मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सदर में 172, सिकरहना में 82, पकड़ीदयाल में 51, चकिया में 106, रक्सौल में 58 व अरेराज अनुमंडल में 90 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
43 संवेदनशील स्थल चिह्नित
जिले में 43 संवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया गया है. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने उपद्रवियों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी रमन कुमार व पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा के संयुक्त हस्ताक्षर से इस बाबत निर्देश जारी कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement