मोतिहारी : भतीजे के हत्यारे चाचा अंशु तिवारी को नगर पुलिस ने बुधवार को सुगौली थाना के बहुरूपिया गांव से गिरफ्तार कर लिया. अंशु अशोक पकड़ी पीपराकोठी थाना का रहनेवाला बताया जाता है. इस संबंध में सबीता देवी पति नागेंद्र तिवारी अशोक पकड़ी पीपराकोठी जो चांदमारी एकौना में रहकर बच्चे को पढ़ाती थी. भूमि विवाद को ले प्रभात तिवारी,
मिंटू कुमार, नवनीत तिवारी एवं अंशु तिवारी सभी ने मिल कर 21 जून 2017 को मारपीट की. इसमें अनमोल को रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जहां चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में मौत हो गयी. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अंशु तिवारी फरार चल रहा था, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया.