19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोयोटा कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

केसरिया. एसएच-74 पर लाला छपरा चौक के समीप शनिवार की देर शाम पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. शराब हरियाणा निर्मित 750 एमएल का 188 पीस, 375 एमएल का 210 पीस व 180 एमएल का 476 पीस बताया जाता है. थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि उजले रंग […]

केसरिया. एसएच-74 पर लाला छपरा चौक के समीप शनिवार की देर शाम पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. शराब हरियाणा निर्मित 750 एमएल का 188 पीस, 375 एमएल का 210 पीस व 180 एमएल का 476 पीस बताया जाता है. थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि उजले रंग की टोयटा कार भी जब्त की गयी है, जिसमें शराब लदी हुई थी. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डीएल4सीएई/4491 है व गाड़ी का कागजात प्रवेश चंद्र दूबे के नाम से है. जब की कार पर 06पी/2495 नंबर अंकित है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी कार खड़ी कर भाग निकला. मामले की छानबीन की जा रही है.
टेंपों सहित 284 बोतल विदेशी शराब : मोतिहारी. मुफस्सिल पुलिस ने कोटवा मोड़ के पास से रविवार सुबह भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. शराब एक टेंपों पर लदी थी. उसके साथ पुलिस ने दो कारोबारी को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य कारोबारी भागने में सफल रहा.
284 बोतल रॉयल स्टैग कंपनी का शराब लोड था. जिथानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि शराब के साथ पीपराकोठी हरपुर के राकेश महतो व मठबनवारी के रामलाल ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पीपराकोठी रतनपुर के मुख्य शराब कारोबारी अमर यादव भागने में सफल रहा. मामले में तीनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ दारोगा मनोज कुमार, जमादार संतोष कुमार सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें