दुस्साहस. शहर के रमना मोहल्ला की घटना, मां-बेटे ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
महिला को चाकू घोंपा, भरती
दुस्साहस. शहर के रमना मोहल्ला की घटना, मां-बेटे ने दिया घटना को अंजाम मोतिहारी : शहर के गांधी नगर रमना मोहल्ला में मां-बेटे ने मिलकर रंजू देवी को चाकू मार घायल कर दिया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर रंजू ने नगर थाना में आवेदन देकर सोनू कुमार व उसकी […]
मोतिहारी : शहर के गांधी नगर रमना मोहल्ला में मां-बेटे ने मिलकर रंजू देवी को चाकू मार घायल कर दिया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर रंजू ने नगर थाना में आवेदन देकर सोनू कुमार व उसकी मां ममता देवी को आरोपित किया है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.उसने पुलिस को बताया है कि नाका दो की पुलिस ने घर के सामने जीप रोकी और पूछा कि सोनू जेल से छुट गया है.
उसने कहा हां छुटकर घर आ गया है. पुलिस के जाने के कुछ देर बाद सोनू व उसकी मां ममता ने दरवाजे पर आकर गाली गलौज की. विरोध करने पर सोनू ने चाकू से हमला कर दिया,जबकि ममता देवी ने लाठी से मारपीट की. गले से सोने की चेन व कान से झुमका छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
देवर व भाभी पर धारदार हथियार से हमला : मोतिहारी. मुफस्सिल थाना अंतर्गत रूलही गांव में जमीन विवाद को लेकर मदन कुमार दास व उसकी भाभी पंचीमी देवी को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
मदन ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर बताया है कि अपनी जमीन पर मकान का निर्माण करवा रहा था. इस दौरान बलराम दास, जयकिशन दास, तपन दास, सपन दास, निरंजन दास, शांति नंदन दास सहित अन्य लोगों ने पहुंच कर निर्माण कार्य रोक दिया. विरोध करने पर मारपीट की. 27 सौ नकद व भाभी के गले से मंगलसूत्र छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस कैंप प्रभारी ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement