दवा व्यवसायी व एजीएम से मांगा था पैसा
Advertisement
रंगदारी मामले का खुलासा
दवा व्यवसायी व एजीएम से मांगा था पैसा बनकट का अशोक गिरफ्तार बाल सुधारगृह में रह चुका है गिरफ्तार मुकेश मोतिहारी : ढेकहां के दवा व्यवसायी और बिजली विभाग के एजीएम से रंगदारी मांगने का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ढेकहां लक्ष्मण चौक के दवा व्यवसायी नंद से पांच […]
बनकट का अशोक गिरफ्तार
बाल सुधारगृह में रह चुका है गिरफ्तार मुकेश
मोतिहारी : ढेकहां के दवा व्यवसायी और बिजली विभाग के एजीएम से रंगदारी मांगने का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ढेकहां लक्ष्मण चौक के दवा व्यवसायी नंद से पांच लाख रुपये माओवादी के नाम रंगदारी मांगने में बड़े के साथ बाल अपराधियों की भूमिका उजागर हुई है. लखौरा ब्रह्मटोला का गिरफ्तार मुकेश पहले बाल सुधार गृह में बंद था. इस दौरान उन्होंने पांच सिम निकाला. तीन सिम दोस्तों में बांट दिया और छूटने के बाद कही बाहर चला गया. इस बीच दो, तीन और सात को अपराधी द्वारा दवा व्यवसायी नंद कुमार से माओवादी के नाम पांच लाख की रंगदारी मांगी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि लोकेशन लक्ष्मीपुर का मिला और सिमधारक के रूप में मुकेश कुमार को चिह्नित कर गिरफ्तार किया गया. इधर 12 जून 2017 को बिजली आपूर्ति प्रक्रिया से जुड़ी यूपी के बिंद टेली लिंक लिमिटेड के एजीएम गजेंद्र सिंह से 30 लाख रंगदारी मांगी गयी. घटना को लेकर कांड संख्या 305/17 मुफस्सिल थाने में दर्ज किया गया. पुलिस ने छानबीन में कंपनी के मजदूर के रूप में कार्यरत बनकट के अशोक यादव को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर लिया. अशोक से मिले सुराग के आधार पर घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की खोज में छापेमारी की जा रही है. इधर छतौनी हवाई अड्डा चौक स्थित छड़-गिट्टी व्यवसायी हरि सिंह से 10 लाख रंगदारी मांगने का मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है.
रंगदारी की दो घटनाओं का खुलासा किया गया है. एक में बाल सुधार गृह से निकले अपराधियों की भूमिका सामने आयी है. दूसरी घटना में कंपनी का मजदूर रह चुका व्यक्ति पकड़ाया है. तीसरी घटना में शीघ्र ही रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार होंगे.
पंकज रावत, डीएसपी सदर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement