हनुमान सुगर मिल का मामला, किसानों की समस्या से कराया अवगत
Advertisement
गृहमंत्री से मिले स्वामी अग्निवेश
हनुमान सुगर मिल का मामला, किसानों की समस्या से कराया अवगत मामले की सीबीआइ जांच की मांग, केंद्रीय गृहमंत्री ने दिया आश्वासन मोतिहारी : हनुमान सुगर मिल घटना की सीबीआइ जांच को लेकर बंधुआ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष स्वामी अग्निवेश व प्रदेश अध्यक्ष मनोहर मानव ने मंगलवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले. उन्होंने मिल […]
मामले की सीबीआइ जांच की मांग, केंद्रीय गृहमंत्री ने दिया आश्वासन
मोतिहारी : हनुमान सुगर मिल घटना की सीबीआइ जांच को लेकर बंधुआ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष स्वामी अग्निवेश व प्रदेश अध्यक्ष मनोहर मानव ने मंगलवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले. उन्होंने मिल मजदूरों व किसानों की समस्या से गृहमंत्री को अवगत कराया. वहीं बिहार सरकार द्वारा मजदूरों के आत्मदाह घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश स्वीकृत करने की मांग की. मनोहर मानव के अनुसार, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आस्वथ्त किया. कहा कि बिहार सरकार का पत्र अभी प्राप्त नहीं हुआ है.
उन्होंने इस संबंध में सीबीआई डायरेक्टर से बात कर अग्रतर कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को चीनी मिल मजदूरों व किसानो की जनसुवाई में आये तथ्यों से अवगत कराया है. बताते चले कि 10 अप्रैल को चीनी मिल मजदूर नरेश श्रीवास्तव व सुरज बैठा ने बकाया भूगतान को लेकर आत्मदाह कर लिया था. उनमें दोनों की मौत हो गयी थी. इधर दोषियों पर कार्रवाई व मृत मजदूरों के आश्रितों को 50 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी देने सहित अन्य मांगों को लेकर बंधुआ मुक्ति मोर्चा के बैरन तले मिल मजूदर दिल्ली के जंतर-मंरत पर एक जून से धरना पर बैठे है. धरना में मृतक सुरज बैठा की पत्नी माया देवी व नरेश की पत्नी पुर्णिमा देवी, सुगर मिल यूनीयन के सचिव विनोद सिंह सहित अन्य शामिल है. इधर सोमवार को जिला प्रशासन ने आनन-फानन में मृतक नरेश की पत्नी के बैंक एकाउंट में मुआवजा की चार लाख राशि भेजी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement