10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से युवक की मौत, वृद्ध जख्मी

प्रखंड के केसठ गांव स्थित दक्षिण डेरा के पश्चिम बधार में शुक्रवार को एक युवक अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गया

केसठ. प्रखंड के केसठ गांव स्थित दक्षिण डेरा के पश्चिम बधार में शुक्रवार को एक युवक अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गया.परिजनों ने उसे आनन फानन में अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वही एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार केसठ गांव स्थित दक्षिण डेरा निवासी शिवरंग सिंह के 15 वर्षीय पुत्र मनु कुमार आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था. इसी दौरान अचानक ग्यारह हजार वोल्ट बिजली की करंट के चपेट में आ गया. जिसके स्पर्श होते ही शरीर में करंट प्रवाहित होने लगी. वह करंट की चपेट में आकर चिल्लाने और छटपटाने लगा. पेड़ पर ही लुढ़क गया. उसके आवाज सुनकर नीचे बैठे युवक के बाबा राम कृपाल यादव पेड़ पर चढ़कर युवक के बचाने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आ गए. जो गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. तब तक युवक मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों एवं परिजनों ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वही वृद्ध की स्थिति गंभीर बनी हुई है. नावानगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. वही युवक के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां प्रेमी देवी का रो रोकर बुरा हाल है. मां रह रह कर बेहोश हो जा रही थी, जिसे आसपास के महिलाओं ने ढांढ़स बढ़ाकर संभाल रही थी.उधर युवक के भाई और बहन भी चित्कार मार कर रो रहे थे. जिसे सबकी आंखें नम हो जाती थी. नावानगर थानाध्यक्ष नंदु कुमार ने बताया कि बिजली के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.वही डुमरांव विधायक अजीत कुमार, मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और उचित मुआवजा दिलाने को लेकर आश्वासन भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें