सिमरी. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की कोटे से पहले फेज के उम्मीदवारों का सूची जारी कर दिया गया है. नामों की औपचारिक घोषणा होते ही प्रत्याशियों का नामांकन शुरू हो गया है. बता दें ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए ने पुनः दुसरी बार हुलास पांडेय पर अपना भरोसा जताया है. टिकट मिलने पर श्री पांडेय ने कहा कि यह जनता का विश्वास और स्नेह है, जिसके बल पर वे लगातार जनसेवा में समर्पित है. उन्होंने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भरोसे पर खरा उतरने और चुनाव जीतकर एनडीए गठबंधन को मजबूत करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि पिछले पांच से क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहे हैं. मतदाताओं के दुख-सुख में साथ रह रहे हैं. उनकी समस्याओं का समाधान करने की दिशा में पहल हुई है. हुलास पाण्डेय ने बताया कि 17 अक्टूबर को वे अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा एवं एनडीए गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से नामांकन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की. उन्होने कहा की यदि जनता मुझे आशीर्वाद देती है तो मै क्षेत्र के सर्वांगीण विकास मे अपना सबकुछ न्योछावर कर दूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

