23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रील बनाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

दानापुर रेल मंडल के बक्सर-चौसा स्टेशन के बीच पवनी-कमरपुर हाॅल्ट के पास गुरुवार की देर शाम रील के लिए वीडियो बनाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी

बक्सर. दानापुर रेल मंडल के बक्सर-चौसा स्टेशन के बीच पवनी-कमरपुर हाॅल्ट के पास गुरुवार की देर शाम रील के लिए वीडियो बनाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में मुफ्फसिल थाना के लक्ष्मीपुर निवासी रितेश कुमार (21 वर्ष) व कैमूर जिले के मोहनिया थाना के पनसेरवां निवासी अर्जुन कुमार (19 वर्ष) शामिल हैं. दोनों युवक कमरपुर गांव में अपने रिश्तेदार गुलाबचंद राम के पुत्र के शादी समारोह में शामिल होने आये थे. वहां से रेलवे लाइन के पास जाकर वीडियो बना रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बक्सर रेल थाना पुलिस ने पोल संख्या 677/016 के पास डाउन लाइन के पास पड़े दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद विवाह का जश्न मातम में बदल गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक डाउन लाइन के पास खड़े होकर अप लाइन से आ रही ट्रेन का वीडियो बना रहे थे. इसी बीच डाउन लाइन की ओर से भी ट्रेन पहुंच गयी. वे वीडियो बनाने में इतना मशगूल हो गये थे कि ट्रेन के हॉर्न की आवाज भी नहीं सुनी व ट्रेन की चपेट में आ गये. वहीं, कुछ दूर वीडियो बना रहा एक अन्य युवक बाल-बाल बच गया. वहीं दूसरी घटना में दानापुर रेल मंडल के बक्सर-आरा रेलखंड पर टुड़ीगंज स्टेशन के पास एक युवक ट्रेन से कट गया. यह घटना गुरुवार की रात की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलस ने शव को की पहचान कराने का प्रयास की, लेकिन युवक का शिनाख्त नहीं हो सका.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलस ने शव को की पहचान कराने का प्रयास की, लेकिन युवक का शिनाख्त नहीं हो सका. आरपीएफ के स्थानीय पोस्ट प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि जीआरपी थाना में यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टर्माटम करा दिया गया है. मृतक की आयु लगभग 35 वर्ष बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें