9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवाओं को कर्मयोग और राष्ट्रसेवा का संदेश

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रनिर्माण, नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति चेतना जागृत करना रहा.

डुमरांव. स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रखंड कार्यालय डुमरांव के पास अजान ब्रह् बाबा के परिसर में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रनिर्माण, नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति चेतना जागृत करना रहा. इस मौके पर स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता कृष्णा सिंह उर्फ कृष्णा यादव ने की. उन्होंने कहा कि युवाओं की शक्ति ही किसी भी राष्ट्र की असली ताकत होती है और स्वामी विवेकानंद ने इसी शक्ति को जगाने का कार्य किया. वक्ताओं ने बताया कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था. उन्होंने जातिवाद, अंधविश्वास और सामाजिक असमानताओं के खिलाफ निर्भीक आवाज उठाई शिक्षा, राष्ट्रवाद, धर्मनिरपेक्षता और मानवतावाद पर उनके विचार भारतीय समाज को नई दिशा देने वाले थे. नावानगर. सोनवर्षा स्थित शिवकुमारी कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर सोनवर्षा के प्रांगण में युवा दिवस के मौके पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. इस जयंती की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र राय एवं साहित्य विषय के आचार्य सुदर्शन चौधरी के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया. इसके बाद सभी भैया बहनों ने अपने विचारों को विद्यालय प्रांगण में उपस्थित अतिथि आचार्य एवं भैया बहनों के समक्ष रखा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आचार्य सुदर्शन चौधरी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के बारे में सभी भैया बहनों को बताया. एवं उनके पद चिह्नों पर चलने का सुझाव दिया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य आगंतुक अतिथि भैया बहन प्रधानाचार्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel