9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएनएम कॉलेज में प्रथम सत्र की छात्राओं को दी गयी स्वास्थ्य की जानकारी

जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान बक्सर मो आफताब आलम इदरीश द्वारा किया गया.

बक्सर. नगर के पुराना सदर अस्पताल परिसर में संचालित जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान बक्सर में प्रथम वर्ष सत्र 2025-28 के छात्राओं द्वारा न्यूट्रिशन प्रोगाम का आयोजन सोमवार को किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान बक्सर मो आफताब आलम इदरीश द्वारा किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामारी रोग विशेषज्ञ बक्सर डॉ आशुतोष कुमार चतुर्वेदी की उपस्थिति में हुआ. जिसमें प्रथम सत्र के छात्राओं द्वारा विषय आरएनटीसीपी रिवाइंड नेशनल ट्यूबरक्लोसिस प्रोग्राम के तहत न्यूट्रिशन कार्यक्रम छात्राओं द्धारा किया गया. जिसमें छात्राओं द्वारा अपना प्रस्तुति सुचारू रूप से किया गया. इस कार्यक्रम में कुछ छात्राओं ने प्रतिभागी बनकर बेहतर प्रदर्शन किया. विभिन्न प्रकार का व्यंजन बनाकर अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया. जिसे अतिथियों को चखाया. व्यंजनों के माध्यम से टीबी के मरीजों के लिए आवश्यक न्यूट्रिशन के साथ शिक्षा भी प्राप्त किया. वहीं अतिथियों द्धारा किये गये सवालों का जबाव भी बखूबी दिया. छात्राओं की प्रस्तुति से अतिथि विशेष रूप से उत्साहित व प्रसन्न दिखे. वहीं मुख्य अतिथि ने विभिन्न प्रकार के टीका के संबंध में भी जानकारी की परख किया. वहीं स्वास्थ्य से जुड़े कई सवालों के बारे में छात्राओं को प्रशिक्षित भी किया. इसके साथ ही उनकी हौसला भी बढ़ाया. कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाली छात्राओं में कुमारी खुशी रानी, ज्योति पटेल, लाली कुमारी, कोमल, कोमल कुमारी, खुशी कुमारी, कनक कुमारी शामिल है. कार्यक्रम जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान के सभी स्टाफ नर्सिंग ट्यूटर झब्बु राम एवं जागृति सिंह के साथ ही हॉस्टल वार्डन नीलम सिंह की उपस्थिति में हुआ. सभी लोगों की उपस्थिति में न्यूट्रिशन के प्रति जागरूक किया गया. जिससे सभी प्रशिक्षु छात्राएं अपने ज्ञान को विकसित कर सके. जिससे सभी छात्राएं अस्पताल में जाकर अपना प्रदर्शन अच्छी तरह एवं सुचारु रूप से कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel