9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगेन गोला अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली को लेकर धरना

धरना के पश्चात मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सिविल सर्जन को सौंपा.

ब्रह्मपुर. स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सोमवार को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, बगेन गोला के परिसर में समाजवादी विचार मंच के बैनर तले लोगों ने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दी. धरना के पश्चात मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सिविल सर्जन को सौंपा. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ब्रह्मपुर प्रखंड के बगेन गोला स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति दयनीय है. यहां पर चिकित्सा सेवाओं का अभाव है. जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों नाराजगी है. वक्ताओं ने कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र प्रायः बंद रहता है या केवल खानापूर्ति के लिए एक घंटे के लिए खोला जाता है. डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की नियमित अनुपस्थिति के कारण बगेन गोला और आसपास के गांवों की गरीब जनता, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ रही है, जहां उनका आर्थिक शोषण होता है. मांग-पत्र के माध्यम से डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ओपीडी, जांच, टीकाकरण और आपातकालीन सेवाओं को नियमित रूप से बहाल किया जाए, अस्पताल में आवश्यक दवाओं का स्टॉक रखा जाए और मरीजों को निःशुल्क दवाएं दी जाएं, सुरक्षित प्रसव और मातृ-शिशु देखभाल की व्यवस्था केंद्र पर ही सुनिश्चित हो, जर्जर भवन की मरम्मत की मांग की. धरना का नेतृत्व पूर्व मुखिया संतोष यादव व अध्यक्षता रामनाथ सिंह ने की. इस मौके पर इस मौके पर ब्रह्मपुर प्रमुख प्रतिनिधि लंदन यादव,राजाराम पासवान बीडीसी सुनील राजभर, भानु सिंह, संजय यादव सरपंच, हरेंद्र सिंह, मैनेजर यादव बृजकुमार सिंह पूर्व समिति सदस्य, कमलेश सिंह, यज्ञनंद सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, पिंटू सिंह, कमलेश सिंह, भूलन जी, सुजीत शुक्ला, अजय यादव, संजय सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel