9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़न दस्ता टीम ने चलाया जांच अभियान, तीन लाख 60 हजार रुपये किया जब्त

स्थानीय पुलिस ने बुधवार की दोपहर में सघन जांच पड़ताल अभियान चलाकर ब्रह्मपुर बाजार में चार लोगों से कुल चार लाख 92 हजार रुपये बरामद कर जब्त कर लिया. लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है.

राजपुर.

प्रखंड के बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर दैतरा बाबा पुल के पास उड़न दस्ता दल के मजिस्ट्रेट सह सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. रास्ते से गुजरने वाली सभी बड़ी एवं छोटी गाड़ियों की तलाश की जा रही थी. तभी बाइक पर सवार बक्सर की तरफ से आ रहे दो युवकों को रोका गया. जिनके पास बैग की तलाशी ली गयी. तलाशी लेने के बाद राजपुर थाना के रसेन गांव निवासी प्रविंद कुमार के बैग से 60,000 रुपये एवं जगदीशपुर गांव निवासी राजू कुमार के बैग से तीन लाख रुपये नगद बरामद कर जब्त किया गया. पूछताछ में रसेन गांव निवासी प्रविंद कुमार ने बताया कि सीएसबी बैंक का संचालन करते हैं. जिसमें राशि की वसूली की गयी थी. टीम के सामने साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके बाद यह सभी रुपयों को जब्त किया गया. आगे की कार्रवाई के लिए राजपुर थाना को लिखित प्रतिवेदन सौंपा गया. इस मौके पर टीम के सदस्य चंदन कुमार, सूरज, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

वाहन जांच के दौरान चार लोगों से चार लाख 92 हजार बरामद : ब्रह्मपुर.

स्थानीय पुलिस ने बुधवार की दोपहर में सघन जांच पड़ताल अभियान चलाकर ब्रह्मपुर बाजार में चार लोगों से कुल चार लाख 92 हजार रुपये बरामद कर जब्त कर लिया. लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है. थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि बरामद किए गए रुपए की जब्ती सूची बनाकर बक्सर के उप विकास आयुक्त के पास भेज दिया गया है. उन्हीं के समक्ष पैसे से संबंधित सही साक्ष्य पाये जाने पर पैसा वापस कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें