10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान के दिन किसी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं होनी चाहिए : डीएम

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के क्रम में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा बक्सर स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र का प्रशासनिक निरीक्षण किया गया.

बक्सर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के क्रम में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा बक्सर स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र का प्रशासनिक निरीक्षण किया गया. इस केंद्र पर द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशिक्षण की समग्र व्यवस्था, उपस्थिति, अनुशासन, सामग्री वितरण एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया. साथ ही प्रशिक्षण प्रक्रिया में प्रयुक्त इवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट के प्रदर्शन एवं संचालन से संबंधित पहलुओं की समीक्षा की गयी. प्रशिक्षण में संलग्न मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिया कि सभी मतदान कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रत्येक चरण की स्पष्ट एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान की जाये. मतदान दिवस पर किसी प्रकार की तकनीकी अथवा प्रक्रियागत त्रुटि की संभावना नहीं रहनी चाहिए. निरीक्षण के दौरान संबंधित कोषांगों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण केंद्रों पर सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं, उपयुक्त बैठने की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं लॉजिस्टिक प्रबंधन की समुचित उपलब्धता बनी. यह भी निर्देश दिया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत सभी कर्मियों का डाटा संकलन, रिपोर्टिंग एवं मूल्यांकन समयबद्ध ढंग से किया जाए, जिससे निर्वाचन कार्य की दक्षता में वृद्धि सभी मतदान कर्मियों को निदेशित किया गया कि अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, तत्परता एवं निष्पक्षता के साथ करें, जिससे जिले में शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं भयमुक्त मतदान संपन्न हो सके. सशक्त मतदाता-सशक्त लोकतंत्र आओ चले, मतदान करें, बक्सर ने यह ठाना है, मतदान करने जाना है के श्लोगन के साथ लोगों में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel