डुमरांव. मंगलवार को प्रखंड की अटाव पंचायत के पीडियां गांव में तुलसी जीविका महिला ग्राम संगठन ने मतदाता जागरूकता उत्सव का आयोजन किया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को उत्सवी माहौल देने के लिए तुलसी ग्राम संगठन की सैकड़ों दिदियों द्वारा एक ओर रंगोली बनाया गया तो वही दूसरी तरफ सामूहिक रूप से सभी उपस्थित दिदियों ने अपनी हथेली पर स्वीप का मेहंदी लगाकर इसे मनमोहक बनाने का काम किया, तुलसी जीविका महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष बादामो देवी ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा का मतदान छह नवंबर को होने वाला है जिसके लिए हम सभी समूह की सदस्यों ने यह प्रण लिया है कि इस बार मतदान की प्रतिशत को बढ़ाकर 100% ले जाना है और साथ में जो नए मतदाता युवा एवं युवतियां जुड़ी हैं उनको भी विशेष रूप से जागरूक करना है, साथ ही साथ अभियान के दौरान अध्यक्ष के द्वारा बताया गया की सभी दीदियों से मेरा आग्रह रहेगा कि पहले चल कर करें मतदान, उसके बाद करें जलपान यह नारा घर-घर पहुंचाना है. मौके पर जीविका मित्र फुलप्यारी देवी एवं अन्य समूह की 120 दीदियां उपस्थित थी, कार्यक्रम के अंत में मतदान हेतु शपथ ग्रहण भी किया गया, जहां जीविका बीपीएम अखिलेश कुमार ने बताया कि मतदाता जागरूकता का कार्य सभी पंचायतों में जोर शोर से चलाया जा रहा है. मंगलवार को अटाव पिडियां की तुलसी ग्राम संगठन के अलावे नंदन पंचायत के हिम्मत ग्राम संगठन, दखिनाव के विकास ग्राम संगठन, मुंगासी के उज्ज्वल ग्राम संगठन सहित सैकड़ों जीविका समूहों में मतदाता जागरूकता की भिन्न-भिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

