23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गल्ला दुकान से दिनदहाड़े चोर ने 65 हजार रुपये की चोरी

थाना क्षेत्र के तियरा बाजार निवासी गल्ला दुकानदार बबन साह के दुकान से दिन दहाड़े 65 हजार रुपये की चोरी कर लिया गया है.

राजपुर. थाना क्षेत्र के तियरा बाजार निवासी गल्ला दुकानदार बबन साह के दुकान से दिन दहाड़े 65 हजार रुपये की चोरी कर लिया गया है. चोरी की धटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जिसे लेकर पुलिस जांच पड़ताल में लगी है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि वह बुधवार के दिन अपनी दुकान चला रहा था. कई ग्राहक अनाज लेकर आये थे. जिनकी खरीद कर उन्हें रुपए भी दिया. दोपहर लगभग 1:20 बजे कुछ लोग अनाज देने आए थे. उसी समय दुकान जब खाली हुआ तो कुछ देर के लिए बगल में ही अपने बेटे रजनीश कुमार के मोबाइल दुकान पर पानी पीने के लिए चले गये. वहां कोई नहीं था तभी पहले से घात लगाए एक युवक दुकान के अंदर प्रवेश कर बक्से में रखा गया नगदी की चोरी कर लिया. तभी कुछ देर बाद कोई व्यक्ति पुनः अनाज लेकर आया तो गये. अनाज लेने के बाद जब बक्सा खोला था उसमें सभी रुपए गायब थे. चोरी का शक होने पर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा गया. जिसके सभी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि एक युवक पहले से ही दुकान के पास बहुत देर से खड़ा था. दुकान में मजदूर भी काम कर रहे थे. हालांकि उस पर किसी को कोई शक नहीं हुआ कि वह इस तरह की घटना कर सकता है. लेकिन जैसे ही दुकान खाली देखा वह बक्से में रखा रुपए आसानी से निकालकर अपने पॉकेट में रखकर चला गया. जिसकी पहचान की कोशिश की जा रही है. अभी तक पहचान में नहीं आया है. तत्काल इसकी सूचना 112 टीम को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस गहन जांच पड़ताल में जुट गयी है. थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान जारी है. पुलिस टीम उसकी पहचान में लगी हुई है. शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा. स्थानीय दुकानदार एवं ग्रामीण बबन साह ,विनोद साह, जितेंद्र लाल, सोमारू सिंह, महेंद्र सिंह, श्याम बिहारी राम के अलावा अन्य लोगों ने कहा कि दिनदहाड़े इस तरह की चोरी की घटना काफी निंदनीय है. इससे पहले तियरा बाजार में कई दुकानों से चोरी जैसी कई घटनाएं हुई है. लेकिन अब तक किसी भी मामले में खुलासा नहीं हुआ है. विदित हो की विधानसभा चुनाव को लेकर तियरा में भी सीआरपीएफ जवानों की टीम कैंप कर रही है. अपराधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस की सख्ती भी तेज हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel